Prayagraj Kumbh Mela 2025: सीएम योगी 6 अक्टूबर को साढ़े छह हजार करोड़ की परियोजनाओं की करेंगे समीक्षा, अफसरों की होगी अग्नि परीक्षा
प्रयागराज ब्यूरो । Prayagraj Kumbh Mela 2025: महाकुंभ 2025 के कार्यों की समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ छह अक्टूबर रविवार को प्रयाग आ रहे हैं। वह यहां पर करीब छह घंटे तक रुकेंगे। इस बीच महाकुंभ के 'लोगोÓ का अनावरण और करीब साढ़े छह हजार करोड़ की परियोजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। इसके लिए वह बारी-बारी दो बैठकें करेंगे। बैठकों में लगभग 24 विभागों से जुड़ी तकरीबन 18 परियोजनाओं की प्रगति का ब्योरा लेंगे। महाकुंभ की तैयारियों को लेकर बनाए गए एक-एक प्लान पर विभागवार अफसरों से वार्ता करेंगे। क्योंकि महाकुंभ से सम्बंधित प्रशासनिक तैयारियां अब अंतिम दौर में पहुंच चुकी हैं। जिन परियोजनाओं की प्रगति देखने सीएम आ रहे हैं, शुक्रवार को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा, डीएम रवींद्र कुमार मांदड़ उन उनका निरीक्षण किया।
जानिए कब कहां क्या करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री के आगमन का कार्यक्रम शुक्रवार को प्रशासन ने जारी किया। जारी किए गए इस प्लान पर गौर करें तो सुबह दस बजे वह प्रयागराज में इंट्री करेंगे। हेलीपैड से सीधे कालीघाट वीआईपी जेटी से संगम नोज पहुंचेंगे। यहां वह मां गंगा का दर्शन करने के घाट का मुआयना करेंगे। इसके बाद किलघाट व अक्षयवट भी जाएंगे। यहां पातालपुरी और सरस्वती कूप के दर्शन और कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे। मुख्यमंत्री बड़े हनुमान का दर्शन कर मंदिर कारिडोर के कार्य की प्रगति की स्थिति देखेंगे। तुरंत बाद परेड मैदान में बैठक स्थल पर पहुंचेंगे। जहां संतों का स्वागत एवं अभिनंदन करेंगे। महाकुंभ 2025 के प्रबंधन एवं व्यवस्थाओं के संबंध में तैयार लघु फिल्म देखेंगे। फिर संत समाज व अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों से वह साथ संवाद करेंगे। खाक चौक परंपरा के पदाधिकारियों के साथ दंदिबाडा, आचार्यबाड़ा के दो-दो प्रतिनिधि भी संवाद में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री का संबोधन होगा। फिर आईसीसीसी सभागार महाकुंभ 2025 के कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस बीच उनके द्वारा महाकुंभ 'लोगोÓ का अनावरण किया जाएगा। साथ ही वेबसाइट एवं मोबाइल एप का भी वह अनावरण करेंगे। इतना ही नहीं, भूमि सुविधा के एप्लीकेशन का भी अनावरण किया जाएगा। तत्काल महाकुंभ के कार्यों की प्रगति का प्रस्तुतीकरण अपर मुख्य सचिव / प्रमुख सचिव करेंगे। इसी बीच पुलिस अफसरों द्वारा यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। सीएम द्वारा मंत्रियों व जनप्रतिनिधियों के सुझाव भी लिए जाएंगे। इसके बाद वह अपनी बात रखेंगे।
बैठक बाद करेंगे स्थलीय निरीक्षण
मुख्यमंत्री आई ट्रिपल सी सभागार में बैठक के बाद निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने जाएंगे। सब से पहले वह महर्षि भारद्वाज आश्रम के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां के निर्माण कार्यों व गुणवत्ता को जानेंगे। फिर आईईआरटी के पास बन रहे आरओबी को देखेंगे। अलोपीबाग से नैनी लेप्रोसी रोड होते हुए नैनी रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण करेंगे। यहीं से छिवकी रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों को देखने जाएंगे, फिर वेणी माधव मंदिर, अरैल घाट पहुंचकर कार्यों की गुणवत्ता देखेंगे। यहां से परेड मैदान में बने हेलीपैड पहुंचेंगे और लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर कई अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, प्रबंध निदेशक शनिवार दोपहर बाद संगम नगरी पहुंचने लगेंगे। देर शाम तक लगभग सभी शीर्ष अधिकारी आ जाएंगे। रविवार को मुख्य सचिव व डीजीपी आएंगे। इससे पूर्व शुक्रवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए त्रिवेणी मार्ग पर बनाए गए पंडाल की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। वहां चारों तरफ रंग बिरंगे झंडे भी लगाए गए हैं।