वीसी प्रो. सीमा सिंह ने किया ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया का शुभारंभ

प्रयागराज ब्यूरो । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के सत्र जनवरी 2024 की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया का प्रारंभ मंगलवार को कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने स्पाट पर प्रवेश लेने वाले एम ए हिन्दी के छात्र घनश्याम यादव को शुभकामनाएं दी। शिक्षार्थी जनवरी सत्र की प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ होने का इंतजार कर रहे थे। जनवरी सत्र से 6 नए डिप्लोमा कार्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं। वीसी प्रोफेसर सीमा सिंह ने बताया कि ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रदेश के सभी 12 क्षेत्रीय केंद्रों से सम्बद्ध लगभग 1400 अध्ययन केंद्रों पर प्रारंभ की गई है।
29 फरवरी तक प्रवेश का मौका
वाइस चांसलर ने बताया कि जनवरी सत्र से प्रोडक्शन एंड ऑपरेशन मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट और स्ट्रैटेजिक एंड एंटरप्रेन्योरियल बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स को इंट्रोडयूज किया जा रहा है। इसमें भी प्रवेश लेने का मौका छात्रों को दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 के अंतर्गत तैयार कराए गए कोर्स से छात्रों को बेहतर कॅरियर तलाशने का मौका मिल जायेगा। बताया कि विश्वविद्यालय के सभी स्नातक, परास्नातक सहित महत्वपूर्ण विषयों में प्रवेश प्रक्रिया 29 फरवरी तक संचालित की जाएगी.विश्वविद्यालय ने जनवरी सत्र में 124 प्रोग्राम में प्रवेश लेने का मौका दे रहा है।

जनवरी सत्र में प्रवेश
22 परास्नातक कोर्स
08 यूजी लेवल कोर्स
28 डिप्लोमा कोर्स
52 सर्टिफिकेट कोर्स
14 जागरूकता प्रोग्राम

एक लाख प्रवेश का लक्ष्य
कुलपति प्रोफेसर सिंह ने बताया कि सत्र जुलाई 2023-24 में कुल 71 हजार प्रवेश हुए थे। जनवरी सत्र में यह आंकड़ा एक लाख पार करा लेने के टारगेट पर काम किया जा रहा है। प्रोफेसर सिंह ने बताया कि ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रवेश पोर्टल पर आवश्यक सुधार किए गए हैं जिससे प्रवेशार्थी आसानी से सभी प्रविष्टियां पूर्ण कर सकें। उन्होंने सभी अध्ययन केंद्र समन्वयकों को निर्देशित किया कि शिक्षार्थियों के प्रवेश फार्म को त्वरित गति से सत्यापित करते हुए विश्वविद्यालय भेजें जिससे उनकी पाठ्य सामग्री सही समय पर पहुंचाई जा सके। जिससे शिक्षार्थियों को सेमेस्टर प्रणाली की परीक्षाओं से पूर्व पढ़ाई का उचित अवसर प्रदान होगा। प्रारम्भ में प्रवेश प्रभारी प्रोफेसर जय प्रकाश यादव ने कुलपति प्रोफेसर सिंह का स्वागत किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के निदेशक, शिक्षक एवं अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

विश्वविद्यालय के लिए छात्रों का हित सर्वोपरि है। यूनिवर्सिटी अपने छात्रों को हर तरह की सुविधा प्रदान करने का प्रयास कर रहा है। विश्वविद्यालय स्मार्ट क्लासरूम के माध्यम से छात्रों को उनके विषय से संबंधित विद्वानों के लेक्चर मुहैया करा रहा है।
प्रो। सीमा सिंह
वीसी, यूपीआरटीओयू


दिसंबर सत्र की परीक्षाओं का आगाज
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की सत्र दिसम्बर-2023 की परीक्षाएं प्रदेश के 163 केंद्रों पर मंगलवार से शांतिपूर्ण ढंग से से प्रारंभ हो गयीं। परीक्षा में लगभग 60 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। पहले दिन डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट आदि कार्यक्रमों की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परीक्षाएं 8 फरवरी तक दो पालियों में होंगी। कुलपति प्रो। सीमा सिंह ने भीषण ठंड के मौसम को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर ठंड से बचाव के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता पूर्ण ढंग से परीक्षा आयोजित की गई।

Posted By: Inextlive