सोमवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर हुए सड़क हादसों में भाजपा नेता समेत छह लोगों की मौत हो गयी. पूरामुफ्ती में दो सरायइनायत में तीन व औद्योगिक में एक व्यक्ति ने दम तोड़ा. पुलिस ने सभी की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सोमवार दोहर दो बजे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आए बाइक सवार महेंद्र कुमार (32) व कुलदीप (28) निवासीगण रसूलपर बदले पूरामुफ्ती की मौत हो गई। यह हादसा थाना क्षेत्र के सूबदरगंज गांव के पास हुआ। हादसे के बाद ट्रैक्टर व ट्राली सहित चालक भाग निकला। तफ्तीश में पुलिस को मालूम चला कि दोनों घर से पूरामुफ्ती आ रहे थे। बाइक और ट्रैक्टर दोनों की स्पीड काफी तेज थी। हादसा ट्रैक्टर से पास लेने के फेर में हुआ। बहरहाल, पुलिस ने दोनों के घर खबर देकर बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

तीन लोगों का काल बन गया ट्रक
सरायइनायत एरिया के जगवर्धनपुर हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर बाइक सवार तीन लोगों का काल बन गया। पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के मनापुर बगईकला चकिया के मुकुंद लाल की बीवी मूना देवी (50) बेटी कुसुम देवी (32) व दामाद हरिश्चंद्र (35) निवासी वजीराबाद थाना सोरांव के साथ बाइक से कहीं जा रही थी। बाइक की स्पीड काफी तेज थी। जगवर्धनपुर के पास हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने उसकी बाइक को साइड मार दिया। इससे बाइक लेकर हरिश्चंद्र ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गया। इस हादसे में इन तीनों की जान चली गई। चौकी इंचार्ज सहसों दयाराम यादव ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

डिवाइडर से टकराई थी नेता की कार
औद्योगिक एरिया के नेवादा समोगर गांव के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित कार रविवार रात डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार भाजपा नेता उदय प्रताप सिंह (47) गंभीर रूप से घायल हो गया। वह थाना क्षेत्र के मुंगारी गांव निवासी सूर्यबली सिंह के दो बेटों में छोटा था। सूचना पर पहुंची औद्योगिक पुलिस ने उसे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसने दम भी दम तोड़ दिया। छानबीन बाद पुलिस ने बताया कि वह रात में कहीं शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे। उदय प्रताप सिंह की पत्नी पुष्पा देवी की मौत पहले ही हो चुकी है। उसकी मौत की खबर सुनते ही बेटा और बेटी चीख पड़ी। लोगों के मुताबिक वह भाजपा से निकट की कोशिश में था।

विभाग केवल लोगों को नियम बता और सिखा ही सकता है। पालन तो खुद पब्लिक को ही करने होते हैं। यातायात माह में भी हम अभियान चला कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं ताकि हादसे कम हों और कम से कम लोगों को जान से हाथ धोना पड़े।
हरेंद्र सिंह ट्रैफिक इंचार्ज

Posted By: Inextlive