ड्राइवर को झपकी आने पर हुआ हादसा मौके पर बड़ी संख्या में जुटी भीड़ परिवार को लोग दर्शन करने व बच्चे का मुंडन कराने को जा रहे थे विंध्याचल धाम गंगापार के सोरांव थाना क्षेत्र के शिवगढ़ से विंध्याचल धाम दर्शन करने व बच्चे का मुंडन कराने जा रहे श्रद्धालुओं की टवेरा कार गुरुवार की सुबह बिजली के पोल से टकरा गई. इस हादसे चार महिलाओं समेत छह की मौके पर ही मौत हो गई. जान गंवाने वालों में दो बच्चे भी शामिल है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. हादसे के बाद भारी संख्या में लोगों की भीड़ भी जुट गई. कई घायलों का एसआरएन अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने हादसा का गहरा दुख जताते हुए मृतकों के स्वजन के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

प्रयागराज ब्यूरो, सोरांव थाना क्षेत्र के सराय लाल खातून उर्फ शिवगढ़ गांव निवासी उमेश अग्रहरि को अपने नौ माह के बेटे ओजस का मुंडन विंध्याचल धाम में करवाना था। वह मुंडन कराने के साथ परिवार संग दर्शन का प्लान बनाया था। इसके लिए उसने इरशाद की टवेरा कार को बुक किया था। गुरुवार सुबह उमेश अपनी मां कृष्णा देवी, पत्नी प्रिया समेत अन्य घरवालों के साथ टवेरा कार में सवार होकर घर से निकले। करीब 6:40 सुबह कार कोखराज-हंडिया राजमार्ग पर स्थित टोल प्लाजा से दो सौ मीटर के करीब पहुंची, तभी चालक इरशाद को झपकी आ गई। उसे जगाने के फेर में स्टेयरिंग घूम गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल में टकराकर पलट गई। इस दौरान टवेरा कार की रफ्तार सौ से अधिक था। कार तीन बार पलट कर गिरी।

पांच ने मौके पर तोड़ा, एक ने अस्पताल में
हादसा होते ही तेज आवाज के साथ चीख-पुकार मच गई। टोल कर्मचारी और पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। देखते-देखते ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। आनन-फानन घायलों को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन क्षतिग्रस्त कार में कई लोग फंसे थे। तब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएएचआइ) की क्रेन मंगावकर कार को सीधी किया गया। मगर तब तक चार महिला एक बच्ची की मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से जख्मी पांच लोगों को अस्पताल भिजवाया गया, जहां एक की और मौत हो गई। आइजी डा। राकेश कुमार सिंह, एसएसपी शैलेश पांडेय, डीएम संजय खत्री समेत अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल और अस्पताल पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली।

मरने वालों ये लोग हैं शामिल
- रेखा पत्नी संजय अग्रहरि, उम्र 45 वर्ष
- ओजस पुत्र उमेश, उम्र 9 माह
- रेखा पत्नी रमेश, उम्र 32 वर्ष
- कृष्णा देवी पत्नी स्व। श्याम लाल, उम्र 70 वर्ष
- कविता पत्नी दिनेश, उम्र 36 वर्ष
- गोटू पुत्री रमेश, उम्र 23 वर्ष

इनका चल रहा इलाज
- उमेश पुत्र श्यामलाल, उम्र 33 वर्ष
- प्रिया पत्नी उमेश, उम्र 30 वर्ष
- ऋषभ पुत्र राम सजीवन, उम्र 26 वर्ष
- ड्राइवर इरशाद, उम्र 35 वर्ष
हादसे में छह लोगों की मृत्यु हुई है। प्रथम दृष्टया ड्राइवर को झपकी आने के कारण दुर्घटना हुई है। गाड़ी का टेक्निकल मुआयना कराया जाएगा और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- शैलेश पांडेय, एसएसपी

Posted By: Inextlive