एंटी बॉडी का पता लगाएगा सीरो सर्वे, लिया जा रहा ब्लड सैंपल

कोविशील्ड और को वैक्सीन से कितनी एंटी बॉडी बनी यह पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीरो सर्वे की शुरुआत की गई है। कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों के मन में यह सवाल उमड़ रहा था। इस सर्वे के तहत लोगों का ब्लड सैंपल लेकर उसे जांच के लिए लखनऊ भेजा जा रहा है। सर्वे में कुल पांच सौ सैंपल लिए जाने हैं जिसमें से शुक्रवार तक दो सौ सैंपल लिए जा चुके हैं।

देर से शुरू हुआ अभियान

शनिवार तक पांच सौ ब्लड सैंपल लेकर लखनऊ भेज दिए जाएंगे। पहले यह सर्वे जुलाई के अंत तक शुरू होना था लेकिन इसे देरी से आरंभ किया गया है। इस सर्वे में कोविशील्ड लगवा चुके हेल्थ वर्कर और को वैक्सीन लगवाने वाले सीआरपीएफ के जवानों को शामिल किया गया है। दोनों केैटेगरी से कुल 250-250 ब्लड सैंपल लिए जाने हैं।

तभी कारगर होगा टीका

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर सिर पर सवार है। कभी भी केसेज बढ़े तो यह लहर आ जाएगी। ऐसे में सरकार चाहती ह कि अधिक से अधिक लोगों को कोरोना टीका लगवा दिया जाए जिससे उन पर संक्रमण से बचाव की क्षमता पैदा हो सके। हालांकि टीका लगवाने के लिए शरीर में एंटी बॉडी बनी या नही यह बड़ा सवाल है। इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा सीरो सर्वे शुरू किया जा रहा है।

कुल पांच सौ लोगों का सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा जाना है। जिससे पता लग सके वैक्सीन कितनी कारगर साबित हो रही है। लोगों के ब्लड में एंटी बॉडी होगी तो अपने आप लोग कोरोना से सुरक्षित रहेंगे।

डॉ। एके तिवारी, नोडल कोरोना, स्वास्थ्य विभागप्रयागराज

Posted By: Inextlive