'साहब यहां भी है फागिंग की जरूरत
प्रयागराज (ब्यूरो)। सिटी के बैंक रोड पर स्थित एक ही जगह पर पानी भर जाने से डेंंगू का लार्वा पनप रहा है। ट्वीट कर विजय कुमार द्विवेदी ने इसकी जानकारी सीएमओ ऑफिस, डीएम व कमिश्नर से की है। उनका कहना है कि ट्वीट करने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी जवाब तक देना उचित नहीं समझते है। इस क्षेत्र में लगातार डेंगू के पेशेंट बढ़ते जा रहे है। मोहल्ले के लोग दहशत में है। बेली कछार के अजय कुमार सिंह ने बताया कि चारों तरफ गंदगी है। गली में गोबर फैला हुआ है। बेली चौकी से मुड़ते ही कुछ दूरी से गंदगी दिखाई देना शुरू हो जाता है। इसी तरह से राजापुर, नैनी, मुंडेरा, नींवा, झूंसी आवास विकास कॉलोनी, दारागंज कच्ची सड़क, झलवा, राजरूपपुर, तेलियरगंज ढाल, कसारी-मसारी व तमाम जगहों से रहने वाले लोगों ने तस्वीर भेजकर दर्द बयां किया।
ट्वीट कर अधिकारियों को अवगत कराया गया। साफ-सफाई न होने से एक ही जगह पर धीरे-धीरे पानी भर गया है। एक तरह से तालाब बन चुका है। जिसके चलते मच्छर की संख्या कई गुना बढ़ गई है। क्षेत्र के लोग परेशान है। लेकिन कोई सुनने नहीं है।
विजय कुमार द्विवेदी, बैंक रोड निवासी
झूंसी के मलावा खुर्द में जगह-जगह पानी का जमाव है। जिसके चलते मच्छर पनप रहे है। हर घर में एक न एक व्यक्ति बुखार से पीडि़त है। छिड़काव आज तक नहीं हुआ है।
मोहम्मद साबिर सिद्दिकी, झूंसी निवासी
अरूण अग्रहरि, प्रतीम नगर केंद्रांचल कॉलोनी रोड घुंघरू वाली गली में एक दिन फॉगिंग किया गया था। मगर एंटी लार्वा का छिड़काव भी होना चाहिए। मच्छर रात में छोडि़ए दिन में भी ज्यादा है। बाहर आदमी दस मिनट तक खड़ा नहीं हो सकता है। जंयतीपुर का मोहल्ला भी बहुत ज्यादा डेंगू की चपेट में है।
अंकित जायसवाल, जयंतीपुर सुलेम सराय निवासी