रोड़ चौड़ीकरण का दायरा कम करें साहब
प्रयागराज ब्यूरो ।क्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: रोड चौड़ीकरण के लिए सलोरी से लेकर रसूलाबाद तक सैकड़ों लोगों के मकानों का काफी हिस्सा तोडऩे के लिए पीडीए ने निशान लगाना शुरू कर दिया। गाढ़ी कमाई से बनाए गए मकान को तोडऩे के लिए लगाए गए निशान से परेशान लोगों में विभाग व सरकार के प्रति रोष है। सलोरी में दर्जनों लोगों के द्वारा तगड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया। लोगों का कहना था कि रोड़ काफी चौड़ी पहले से है। फिर भी कुंभ के बहाने से रोड चौड़ीकरण के नाम पर लोगों के घर तोड़े जा रहे हैं। इससे तमाम लोगों ऐसे हैं जिनका पूरा घर टूट जाएगा। उनके पास रहने के लिए मकान नहीं बचेंगे।
कई लोगों चला जाएगा पूरा मकान
प्रदर्शन करने वाले लोगों के जरिए मांग की गई कि पीडीए रोड चौड़ीकरण की सीमा कम करे। वहीं संगम वाटिका से रसूलाबाद घाट तक मकानों में लगाए गए निशान को लेकर लोग भवन मालिक परेशान हैं। पार्षद मुकुंद तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों लोग पीडीए उपाध्यक्ष व मंडलायुक्त से मिले। लोगों ने अफसरों से कहा कि रसूलाबाद संगम वाटिका से रसूलाबाद घाट तक 12 मीटर रोड़ बनाए जाने से कई परिवार बेघर हो जाएंगे। जबकि रसूलाबाद घाट जाने के लिए तेलियरगंज अवतार टाकीज से एक काफी चौड़ी सड़क मौजूद है। इस मार्ग से ज्यादातर लोगों का आवागमन होता है। इस लिए संगम वाटिका से रसूलाबाद घाट तक रोड चौड़ीकरण की सीमा को कम किया जाय। ताकि लोगों का पूरा मकान जाने से बच सके।