साइलेंट किलर कर रहे हैं वायलेंट गेम
प्रयागराज (ब्यूरो)। नवाबगंज के इब्राहिमपुर का निवासी राम बहादुर किसानी के साथ ट्रैक्टर चलाकर परिवार चलता था। परिवार में पिता छोटे लाल व तीन बेटियां कविता (11), अनीता (8) व अंजली (6) और पत्नी राज कुमारी है। बताते हैं कि गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित खेत में वह ट्यूबवेल लगा रखा था। रोज की तरह मंगलवार रात खेत की रखवाली के लिए वह ट््यूबवेल पर सोने गया था। बुधवार सुबह ट्यूबवेल के पास खेत में खून से लथपथ उसकी बॉडी देख ग्रामीण सन्नाटे में आ गए। बात गांव और उसके घर पहुंची तो लोगों के होश उड़ गए। बिस्तर छोड़ते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। सभी भागकर मौके पर पहुंचे। लोगों ने दखा कि ईंट पत्थर से सिर कूच कर उसकी हत्या की गई है। पुलिस के मुताबिक परिजनों ने कहा कि रामबहादुर का गांव के ही कुछ लोगों से जमीन को लेकर रंजिश थी। जमीन की पैमाइश को लेकर दो वर्ष पूर्व बड़ा भाई लल्लन पैरवी किया करता था। कहते हैं कि पैमाइश का आदेश होते ही लल्लन की भी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। उसके बाद पैमाइश को लेकर रामबहादुर पैरवी किया करता था।
छात्रा की हुई थी साइलेंट हत्या
ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज की बीए सेकंड इयर की छात्रा का भी कत्ल साइलेंट ही हुआ था। छात्रा की बॉडी 25 जनवरी की रात कर्नलगंज एरिया स्थित बबूल के जंगल में कुएं से बरामद की गई थी। छात्रा को किताब देने के बहाने उसके ब्वायफ्रेंड अमन ने बुलाया था। इस साइलेंट मर्डर केस का खुलासा तीन दिन बाद एसएसपी ने किया था। प्रकरण में उसके ब्वायफ्रेंड अमन सिह राजपूत, सह अभियुक्त दीपक यादव व निखिल कनौजिया जेल भेजे जा चुके हैं। छात्रा के साथ बेहोशी की हालत में रेप की बात भी आरोपित अमन ने कबूल की थी। हत्या किसने किया था यह बात अब तक क्लियर नहीं हो सकी है। छात्रा का मोबाइल भी पुलिस नहीं खोज पाई है।
हत्या कर नदी किनारे फेके थे बॉडी
थरवई एरिया के मनसैता नदी के पास ठेकेदार राहुल जायसवाल (20) की हत्या कर कातिल बॉडी फेंक दिए थे। नदी के पास से 24 जनवरी को उसकी बॉडी मिले और पहचान के बाद परिवार में हड़कंप मच गया था। वह शहर के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र स्थित सालिकगंज का रहने वाला था। छानबीन में पुलिस को परिवार वालों ने बताया कि राहुल को उसका दोस्त ही घर से बुलाकर ले गया था। इसके बाद परिवार की तरफ से मामले में चार लोगा नामजद किए गए थे। पुलिस इस मामले में उसके एक दोस्त व युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस साइलेंट हत्या के नामजद दो अन्य अभियुक्त अभी नहीं पकड़े जा सके हैं।
साइलेंट हत्या का सिलसिला यहीं नहीं थमा। कोरांव के पुस्फरा गांव के बाहर तालाब किनारे अनिल कुमार (18) की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। उसकी सिर कटी बॉडी 29 जनवरी की शाम देखकर ग्रामीण हैरत में पड़ गए थे। देर रात घटना स्थल के पास उसका कटा हुआ सिर पुलिस ने बरामद किया था। परिवार वालों के शक पर दो लोग गिरफ्तार किए गए थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया था कि रिश्ते के उसके चाचा ने ही सिर काट कर कत्ल को अंजाम दिया था। उसे शक था कि अनिल के सम्बंध उसकी पत्नी से हैं।
गला रेत फाफामऊ में फेंके थे बॉडी
फाफामऊ में 31 जनवरी की रात शाहगंज के गढ़ीसराय निवासी रहमतउल्ला की गला रेत हत्या कर दी गई थी। मंगलवार दोपहर उसकी बॉडी फाफामऊ सब्जी मण्डी के पास मिली थी। बेटे ईशान ने पुलिस को बताया था कि वह नशे का आदी थी। नशे के लिए स्मैक की खरीदारी के उद्देश्य से वह अक्सर फाफामऊ जाया करता था। हत्यारे कत्ल के बाद रोड किनारे उसकी बॉडी फेक कर साइलेंटली भाग गए थे। कत्ल की इस वारदात में पुलिस अब तक कातिल तो दूर मृतक का मोबाइल तक नहीं खोज पाई है। फाफमऊ पुलिस इस सुस्ती के चलते अब तक न तो कत्ल का कारण पता चला और न ही कातिल का कुछ सुराग लग पाया है।
अभिषेक अग्रवाल एसपी यमुनापार