अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष बने श्रीमहंत रवीन्द्र पुरी
प्रयागराज (ब्यूरो)। दारागंज स्थित श्रीनिरंजनी अखाड़ा मुख्यालय में सोमवार को आयोजित हुई बैठक में परिषद के दूसरे धड़े ने अपनी ओर से अध्यक्ष की घोषणा की। इस दौरान बैठक में सात अखाड़ों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। श्रीमहंत रवीन्द्र पुरी पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के अध्यक्ष व सचिव भी है। वहीं श्रीमहंत रविन्द्र पुरी के अध्यक्ष चुने जाने को निर्मोही अनी के श्रीमहंत दामोदरदास ने भी पत्र भेजकर अपना समर्थन दिया गया है। जिसके बाद ८ अखाड़ों की ओर से नए अध्यक्ष को समर्थन दिया गया है। महंत नरेन्द्र गिरी के ब्रह्म्लीन होने पर खाली हुआ था पद
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेन्द्र गिरी बीते २० सितंबर को ब्रम्हलीन हो गए थे। उसके बाद से अध्यक्ष पद खाली था। नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर उसके बाद से कवायद जारी थी। इसी क्रम में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरी की ओर से २५ अक्टूबर को नए अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए बैठक बुलाई गई थी। बैठक में जूना अखाड़ा के अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेम गिरी, आवाह्न अखाड़ा के श्रीमहंत सत्य गिरी, श्रीनिरंजनी अखाड़ा से श्रीमहंत रवीन्द्र पुरी, अग्रि अखाड़ा से मुक्तानंद व सोमेश्वरानंद समेत अन्य अखाड़ों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे।