अंतिम शाही स्नान पर फिर भड़की आग
-दंडी वाड़ा एरिया में शिविर में लगी भीषण आग से हड़कंप
PRAYAGRAJ: कुंभ मेला के दौरान जहां सुबह से ही शाही स्नान को लेकर सकुशल कराने में अधिकारियों ने कोई कोर-कसर अपनी ओर से नहीं छोड़ी थी। वहीं शाम होते-होते अचानक आग भड़क जाने से हड़कंप मच गया। पीपा पुल नम्बर 14 के पास स्थित दंडी वाड़ा एरिया में श्री स्वामी डूंग जी महाराज संस्थान के शिविर में लगी आग की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की गाडि़यां मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी प्रकार आग पर काबू पाया। आग से एक महिला समेत दो लोग झुलस गए। इस दौरान फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी व एसडीएम आग लगने के कारणों की तलाश में जुटे रहे। हालांकि आग लगने के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी। लाखों का सामान जलकर हुआ स्वाहादंडी वाड़ा में स्थिति श्री स्वामी डूंग जी महाराज संस्थान के शिविर में रविवार को बसंत पंचमी के मौके पर हवन आदि चल रहा था। उसके बगल में ही एक शिविर में किचन का कार्य चल रहा था। इसी बीच अचानक से किचन वाले शिविर में आग लग गई। आग लगते ही वहां मौजूद लोग भागकर शिविर से बाहर की ओर से भागने लगे। देखते ही देखते आग ने बगल के शिविर को भी अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को दी। जब तक फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौके पर पहुंचते, उतनी देर में आग ने तीसरे शिविर को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने आग पर काबू पाया। आग के कारणों को लेकर चीफ फायर आफिसर प्रमोद शर्मा ने बताया कि शिविर में कटिया मार कर बिजली सप्लाई ली जा रही थी। इसके साथ ही सिलेंडर से भी आग लगने की संभावना लग रही है। आग के कारण तीनों शिविर में रखे फर्नीचर, नकदी, अनाज समेत कई समान का नुकसान हुआ है। हालांकि नुकसान को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है।