श्रद्धापूर्वक मना श्रावणी उपाकर्म, धारण किया नया यज्ञोपवीत
संगम में लगाई पुण्य की डुबकी, मांगी माफी- फोटो
- धर्मावलंबियों ने स्नान के बाद विधि विधान से किया पूजन- अर्चन prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: श्रावण शुक्लपक्ष की पूर्णिमा तिथि रविवार को श्रद्धा पूर्वक श्रावणी उपाकर्म मनाया गया। इस अवसर पर सनातन धर्मावलंबियों ने संगम समेत पवित्र नदियों में स्नान किया। इसके बाद वैदिक रीति के अनुसार विधि विधान के साथ पूजन करके नया यज्ञोपवीत धारण किया। इस अवसर पर अपने पापकर्मो और गलतियों के लिए भगवान से क्षमा याचना की। मनकामेश्वर मंदिर में संतों व भक्तों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन किया। मंदिर के प्रभारी महंत श्रीधरानंद जी महाराज के नेतृत्व में श्रावणी उपाकर्म की सभी गतिविधियां पूरी की गई। इस अवसर पर संतों और उनके भक्तों व अनुयाईयों ने सनातन धर्म के प्रचार करने का संकल्प लिया। शिवाला यमुना घाट पर हुआ आयोजनश्रावणी उपाकर्म के अवसर पर रविवार को तीर्थपुरोहित प्रयागवाल वाहिनी की ओर से भव्य आयोजन हुआ। यमुना बैंड रोड स्थित शिवाला यमुना घाट में आचार्य दीपेश गौड़ के निर्देशन में मंत्रोच्चार के बीच तीर्थपुरोहितों ने श्रावणी उपाकर्म किया। वाहिनी के अध्यक्ष अमितराज वैद्य, महामंत्री चंदन तिवारी, अनंद पांडेय 'डंपी', गोपाल काला, लाल वीरेंद्र शर्मा, संजय शर्मा, लखन शर्मा, नरेंद्र शर्मा, गिरजेश भारद्वाज, महेश शर्मा, अंबर पांडेय, अजय तिवारी, अमरनाथ भारद्वाज, विपलेंद्रनाथ पांडेय, अंकित शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।