प्रशासन और जिले के लोगों की तरफ से की गयी तमाम कोशिशें विधानसभा चुनाव में पोलिंग परसेंटेज बढ़ाने में कामयाब नहीं हो सकीं. साल 2017 की तुलना में इस बार करीब एक फीसदी कम वोटिंग हुई. देर शाम को प्रशासन की तरफ से जारी किये गये फाइनल डाटा कि अनुसार प्रयागराज जिले में कुल 53.77 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. फूलपुर विधानसभा में सबसे अधिक 60.40 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है जबकि सबसे निचले पायदान पर रहे शहर उत्तरी विधानसभा सीट पर कुल 39.56 फीसदी मतदान हुआ है. मतदान सकुशल सम्पन्न होने के बाद देर रात तक मुंडरे मंडी में ईवीएम जमा करने के लिए पोलिंग पार्टियां पहुंचती रहीं. ईवीएम के चलते कुछ बूथों पर कुछ देर के लिए मतदान प्रभावित रहने को छोड़ दिया जाए तो पूरा चुनाव सकुशल सम्पन्न हुआ. इससे प्रशासन के साथ पुलिस वालों ने भी राहत की सांस ली है.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इसके पहले 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में प्रयागराज में कुल 54.14 फीसदी वोटिंग हुई थी। इस बार के आंकड़ा 53.77 फीसदी तक ही पहुंच पाया। इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जो कोशिशें हुई थीं, उससे माना जा रहा था कि पोलिंग परसेंटेज 60 के पार रहेगा लेकिन ऐसा हो रही पाया। सुबह के वक्त मतदान केन्द्रों पर भीड़ नजर आयी लेकिन दोपहर में धूप का प्रभाव बढऩे के साथ ही लोगों का रुझान कमजोर पड़ता चला गया। शाम के वक्त एक बार फिर से मतदान ने जोर पकडऩे की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। सुबह 7 बजे से 11 बजे तक महज 18 फीसदी वोट पड़े थे। इसके बाद 11 से 3 बजे के बीच वोटिंग ने रफ्तार पकड़ी और आंकड़ा 42 फीसदी को पार कर गया। इसके बाद फिर से गति धीमी हुई और अगले दो घंटों में पांच बजे तक महज 8 फीसदी की बढ़ोतरी ही हो सकी। हालांकि मतदान का आंकड़ा 2019 के लोकसभा चुनाव से कहीं ज्यादा बेहतर रहे। उस दौरान 50.30 फीसदी ही वोट पड़े थे।

चला छुटपुट शिकायतों का दौर
शांतिपूर्ण मतदान के दौरान मतदान केन्द्रों से छिटपुट शिकायतेें भी आती रहीं। संगम सभागार में बनाए गए कंट्रोल रूम में लोगों ने ईवीएम खराब होने, मतदान कर्मियों के अनुपस्थित रहने और मतदाता सूची से नाम कट जाने की शिकायत दर्ज कराई गई। प्रतापपुर में बूथ नंबर दो और फूलपुर में बूथ नंबर 274 व 275 में ईवीएम मतदान के दौरान खराब हो गई। जिससे अफरा तफरी मच गई। बाद में इसकी शिकायत निर्वाचन कंट्रोल में की गई। इसी तरह सोरांव के बूथ नंबर 418 में पीठासीन अधिकारी के नही पहुंचने पर शिकायत की गई। कुछ शिकायतें मतदाता सूची से नाम गायब होने की रहीं। झूंसी के पटेल नगर गांधी इंटर कॉलेज में ईवीएम खराब होने से वोटिंग बाधित होने की सूचना रही।

सुबह से शाम तक किया दौरा
रविवार को एडीजी प्रेम प्रकाश, कमिश्नर संजय गोयल, जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री और एसएसपी अजय कुमार ने तमाम मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। इसके पहले मार्निंग में डीएम ने पत्नी के साथ मेरी लूकस में मतदान किया। इसके बाद संगम सभागार में स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने एसएसपी के साथ ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर, इलाहाबाद पश्चिमी के प्राथमिक विद्यालय हरवार सेकंड, करछना विधान सभा के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, चक बबुरा के प्राथमिक विद्यालय एवं बृज मंगल सिंह इण्टर कालेज, फूलपुर विधानसभा के ईसीपुर प्राथमिक विद्यालय, सोरांव विधानसभा के प्राइमरी स्कूल भावापुर, इलाहाबाद पश्चिमी के पीपल गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय एवं आर्य बेसिक कान्वेंट स्कूल एंड इण्टर कालेज तथा इलाहाबाद दक्षिणी के सदियापुर, करैलाबाग स्थित एमएल कान्वेंट स्कूल में बनाये गये मतदान केन्द्र सहित अन्य मतदान केन्द्रों में व्यवस्था का जायजा लिया।

खूब सजाए गए मॉडल बूथ
मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए इस बार 44 मॉडल बूथ बनाए गए थे। इन्हें गुब्बारों से सजाया गया था। हर मतदान केंद्र के बाहर सेल्फी प्वाइंंट भी बनाया गया था। साथ ही मतदान के लिए प्रेरित करने वाले स्लोगन भी लिखे गए थे। यह सभी मतदाताओं के लिए आकर्षण का केंद्र बने। लोगों ने जमकर सेल्फी ली। इसी तरह बारह पिंक बूथ बनाए गए थे। इनमें केवल महिला मतदान कर्मियों को रखा गया था। इन्होंने पूरे जोश के साथ वोटिंग कराई।

Posted By: Inextlive