आईकार्ड दिखाइये, वैक्सीन लगवाइए
- आज से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन
- लागू नहीं होगी कोई शर्त, प्रयागराज का टारगेट हो गया दोगुना 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए अच्छी खबर है। आज से वह सभी कोरोना वैक्सीन लगवा सकेंगे। गवर्नमेंट ने नियमों में शिथिलता प्रदान करते हुए पुरानी शर्तो को हटा दिया है। अभी तक 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को गंभीर बीमारी का सर्टिफिकेट दिखाने के बाद कोरोना वैक्सीन लगाई जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इस एज ग्रुप के सभी लोगों को केवल आई कार्ड दिखाने पर कोरोना वैक्सीन लगा दी जाएगी। ऐसा होने के बाद अब प्रयागराज का टारगेट दोगुना हो गया है। धीरे-धीरे बढ़ रहा दायरा- प्रयागराज के सरकारी और प्राइवेट मिलाकर कुल 97 केंद्रों पर इस समय कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। - जिनमें प्रथम चरण में हेल्थ वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाया गया। - इसके बाद दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीनेट किया गया।
- तीसरे नंबर पर 60 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गो को वैक्सीन लगाई जा रही है।- चौथे चरण के रूप में 45 साल से अधिक गंभीर रोगियों को वैक्सीनेट किया गया।
- अब एक अप्रैल से सरकार चाहती है कि इस एजग्रुप के सभी लोगों का टीकाकरण किया जाए।
नए टारगेट पर नजर अभी तक प्रयागराज में कोरोना वैक्सीनेशन का टारगेट 1.45 लाख था लेकिन एक अप्रैल के बाद नया नियम लागू होने से यह टारगेट 2.70 लाख हो गया है। अधिकारियेां का कहना है कि नए टारगेट के हिसाब से अब टीकाकरण किया जाएगा। 45 साल से अधिक एजग्रुप के लोगों के जुड़ने के बाद यह दायरा बढ़ गया है। अधिकारियों का कहना है कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों को अपने नजदीकी हॉस्पिटल में पहुंचकर टीकाकरण कराना होगा। ऐसा करने से वह कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से बच सकते हैं। कोरोना ने बरपाया था कहर लास्ट ईयर कोरोना संक्रमण के दौरान सबसे ज्यादा संक्रमित होने वालों में 45 से 60 साल का एजग्ऱप शामिल था। इस ग्रुप के लोग अधिक संख्या में कोरोना की चपेट में आए थे। हालांकि सबसे अधिक मृत्यु 60 साल से अधिक एज वालों की हुई थी। लेकिन संक्रमण की चपेट में अधिक आने की वजह से 45 साल से अधिक एज के लोग वैक्सीनेशन की मांग कर रहे थे।एक अप्रैल से 45 साल के अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। हॉस्पिटल्स में स्टाफ को जानकारी दी गई है। लाभार्थी वहां जाने के बाद अपना आई कार्ड दिखाकर टीकाकरण करवा सकते हैं। मेरी अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग कोरोना का टीका लगवाएं।
डॉ। प्रभाकर राय, सीएमओ प्रयागराज