फोर व्हीलर

पहले दो घंटे के लिए पार्किंग शुल्क-20 रुपये

दो घंटे के बाद प्रति एक घंटे पर देना होगा 10 रुपये शुल्क

मल्टिलेवल पार्किंग के लिए पार्क करने पर देना होगा 30 रुपये

टू व्हीलर

पार्किंग शुल्क के लिए पहल दो घंटे के लिए देना होगा 10 रुपये

दो घंटे के बाद पर एक घंटे के लिए 05 रुपये होगा पार्किंग शुल्क

नगर निगम ने शहर के 18 स्थानों पर पार्किंग के लिए एलॉट किया स्पेश

सोमवार से अस्तित्व में आ जाएगी पार्किंग व्यवस्था

शहर उत्तरी की पब्लिक के लिए कटरा में शापिंग करना एक अच्छा विकल्प होता है, पर यहां शॉपिंग से पहले यह सोचना पड़ता है कि अपनी व्हीकल कहां पार्क करें। यदि पार्क कर दिया भी गया तो क्या गारंटी है कि व्हीकल सुरक्षित रहेगा। पर इस टेंशन को नगर निगम ने कम कर दिया है। दरअसल कटरा के मनमोहन पार्क सहित सिटी के 18 स्थानों के लिए पार्किंग टेंडर ओके करते हुए फाइनल कर दिया गया है। अब पार्किंग प्लेस पर शुल्क देते हुए मार्केटिंग सहित अन्य कार्यो को आसानी से पूरा किया जा सकेगा। नगर निगम की ओर से सोमवार से यह व्यवस्था लागू किये जाने की संभावना जतायी जा रही है।

सुबह छह से रात 10 बजे तक वसूली

कटरा के मनमोहन पार्क, सिविल लाइंस के एमजी मार्ग और एसपी मार्ग पर सुबह छह बजे से रात दस बजे तक वाहन पार्किंग शुल्क वसूले जाने की व्यवस्था की है। एमजी मार्ग पत्थर गिरिजाघर से सिविल लाइंस हनुमान मंदिर तक सíवस लेन पर वाहन खड़े कराये जायेंगे। इसी तरह एसपी मार्ग पर डीआरएम चौराहे से तनिष्क चौराहे तक सड़क के दोनों ओर बनायी गयी सफेद पट्टी के अंदर वाहन खड़े होंगे।

फोर व्हीलर से 20 व टू व्हीलर से 10 रुपये की होगी वसूली

पार्किंग शुल्क के बारे में अपर नगर आयुक्त मुशीर अहमद ने बताया कि चार पहिया वाहन से शुरूआत के दो घंटे के लिये बीस रुपये और फिर हर घंटे दस रुपये लिये जायेंगे। इसी तरह दो पहिया वाहन से दो घंटे के लिये 10 रुपये और फिर हर एक घंटे पर 5 रुपये लिये जायेंगे। यही व्यवस्था एसपी मार्ग पर भी होगी।

नगर निगम को मिलेगा दोगुना से ज्यादा राजस्व

शहर में 18 स्थानों के लिये वाहन पार्किंग शुल्क का टेण्डर फाइनल होने से नगर निगम को दो गुना से ज्यादा राजस्व मिलेगा। अपर नगर आयुक्त के अनुसार फर्मो ने रिजर्व रेट से दो गुना से ज्यादा धनराशि पर टेण्डर डाला था। करीब 75 लाख रिजर्व रेट पर एक करोड़ 71 लाख रुपये का टेण्डर फाइनल हुआ है। इससे नगर निगम को दो गुना राजस्व की प्राप्ति होगी। बता दें कि कोरोना के चलते एक साल तक टेण्डर नहीं हो सका था। ऐसे में करीब 75 लाख का नुकसान भी नगर निगम को हुआ था। इस बार दो गुना रेट पर टेण्डर फाइनल होने से ऐसा माना जा रहा है कि पिछले साल की भरपाई भी हो जायेगी।

फर्मो को सितम्बर तक जमा करनी होगी सम्पूर्ण धनराशि

जिन फर्मो को 18 स्थानों के लिये वाहन पार्किंग शुल्क का ठेका दिया गया है, उन्हें सितम्बर तक सम्पूर्ण धनराशि भी जमा करनी होगी। नगर निगम ने नियम और शर्तो के साथ फर्मो को टेण्डर दिया है। बताया जा रहा है कि सम्पूर्ण धनराशि का 40 फीसदी एक या दो दिन में जमा करना होगा। उसके बाद ही फर्मो को वर्कआर्डर दिया जायेगा। 40 फीसदी धनराशि जमा करने के लिये गुरुवार को संबंधित एजेंसियों को लेटर दे दिया गया है।

कोरोना में कैसे होगी 1.71 करोड़ रुपये की वसूली

पिछले वर्ष मार्च में ही कोरोना के कारण ही टेण्डर नहीं हो पाया था। यहां तक नगर निगम ने तीन बार टेण्डर अपलोड किया पर फाइनल नहीं हो सका। ऐसे में चौथी बार निकाला गया टेण्डर फाइनल हुआ है। कोरोना इस बार तेजी से पैसल रहा है और फर्मो ने रिजर्व रेट से दो गुना धनराशि में टेण्डर लिया है। ऐसे में क्या फर्में एक करोड़ 71 लाख रुपये वसूल पायेगी।

चौथी बार टेण्डर हुआ था अपलोड

नगर निगम ने 18 स्थानों के लिये चार पैकेज में मार्च में ही 2020-21 के लिये आनलाइन टेण्डर अपलोड किया। उसी दौरान कोरोना महामारी ने पांव पसार लिया था। इसलिये नुकसान का सौदा जानकर न तो किसी फर्म ने टेण्डर में रूचि दिखायी और न ही ठेकेदारों ने टेण्डर डाला। जिसका परिणाम हुआ कि टेण्डर निरस्त करना पड़ा। यही नहीं उसके बाद नगर निगम ने दो और बार टेण्डर निकाला पर वह भी रद करना पड़ा। पिछले सप्ताह चौथी बार जब टेण्डर अपलोड हुआ तो 18 स्थानों के लिये पांच फर्मो ने टेण्डर डाला। जिसमें तीन फर्म टेक्निकल बिड में क्वालीफाई कर गयी और तीन फर्में फाइनेंशियल बिड में क्वालीफाई हो गयी। जिसके कारण वाहन पार्किंग का टेण्डर पूरा हुआ।

इन स्थानों पर शुल्क देकर कर सकते हैं पार्किंग

- सिविल लाइंस मल्टीलेवल पार्किंग

- पत्थर गिरजाघर-सुभाष चौराहा

- महिला पॉलिटेक्निक-सिविल लाइंस

- सुभाष चौराहा-हनुमान मंदिर

- प्रयाग संगीत समिति

- सेंट जोसेफ इंटर कालेज

- कैरियर कोचिंग एवं बाल भारती स्कूल कमला नेहरू रोड

- साई मंदिर थर्नहिल रोड

- एसपी मार्ग-तनिष्क शोरूम

- कंपनी गार्डेन गेट तीन

- कंपनी गार्डेन गेट नंबर 5 व 6

- मनमोहन मार्क चौराहा

- दिशा एकेडमी चर्चलेन

- लक्ष्मण मार्केट मोती पार्क के बगल

- रीवा बिल्डिंग लीडर रोड

- जीआईसी इंडिया लिमिटेड, नैनी

सम्पूर्ण धनराशि का 40 परसेंट डिपाजिट करने के लिए लेटर लिखा गया है। उम्मीद है कि सोमवार से पार्किंग का वर्क एजेंसियां शुरू कर देंगी।

मुशीर अहमद, अपर नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive