गोली मारने वाला फौजी भेजा गया जेल
आरोपित फौजी के दो भाइयों सहित अन्य की तलाश में जुटी नवाबगंज पुलिस
घायल मिथलेश की हालत अब भी गंभीर, सोमवार को हुई थी घटना PRAYAGRAJ: फौजी अशोक कुमार गौतम मंगलवार को जेल भेज दिए गए। उन पर मिथलेश विश्वकर्मा उर्फ पप्पू को गोली मारने का आरोप है। सोमवार को खागलपुर गांव में वारदात के बाद नवाबगंज पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। जिस लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारी गई थी, पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया था। अब पिस्टल के लाइसेंस को कैंसिल करने की कार्रवाई पुलिस आगे बढ़ाएगी। फिलहाल, फौजी के दो भाईयों सहित अन्य की तलाश जारी है। एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट कराए गए मिथलेश अभी खतरे से बाहर नहीं है। लाइसेंस कैंसिल कराएगी पुलिसउल्दा महेशगंज गांव में सोमवार सुबह बाइक टकराने के बाद दो युवकों के बीच विवाद हुआ था। विवाद को लेकर पंचायत भी हुई थी। पर कोई निर्णय नहीं निकल सका था। इसी बीच फौजी अशोक साथियों के साथ कुछ दूरी पर शराब पीने लगा। आरोप है कि इस दौरान गाली-गलौज होने पर मिथलेश ने फौजी को थप्पड़ मार दिया था। इससे फौजी का दिमाग फिर गया और वह लाइसेंसी पिस्टल से फाय¨रग कर बैठा। मिथलेश की तरफ से अशोक के अलावा उसके दो भाई, पिता व एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रिवाल्वर सहित गिरफ्तार फौजी अशोक को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया।
फौजी को जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी की तलाश में दबिश दी जा रही है। रिवाल्वर के लाइसेंस को कैंसिल करने के लिए लिखा पढ़ी की जाएगी। अवन दीक्षित, इंस्पेक्टर नवाबगंज