पार्टी में दोस्तों ने की शूज व्यापारी की हत्या
प्रयागराज ब्यूरो । सोमवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे मार्केट के दूसरे व्यापारी खून से लथपथ उसकी बॉडी को देखकर सन्नाटे में आ गए। हत्या की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। फोर्स व फोरेंसिक सहित डाग स्क्वायड टीम के साथ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस की सूचना पर परिवार के लोग शहर से भागकर मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर व्यापारियों के साथ लोगों की भीड़ लग गई। घंटों चली छानबीन के बाद पुलिस द्वारा बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेज दी गई। बड़े भाई मुदित अग्रवाल द्वारा भीम यादव निवासी नैका महीन झूंसी सहित अन्य के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई। हत्या का मुकदमा दर्ज करके पुलिस आरोपितों की तलाश में देर रात तक जुटी रही। घटना रविवार की रात झूंसी थाना क्षेत्र के छतनाग रोड तिवारी मार्केट में की है।
पानदरीबा का था निवासी
मौत के घाट उतारा गया व्यापारी अंकित अग्रवाल शहर के पानदरीबा जानसेनगंज कोतवाली निवासी रामकृष्ण अग्रवाल का बेटा था। दो भाइयों में छोटा अविवाहित अंकित झूंसी छतनाग स्थित तिवारी मार्केट में किराए दुकान और गोदाम ले रखा था। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने बताया कि दो दिनों से लग रहे भीषण जाम के चलते वह घर नहीं आ रहा था। दुकान और गोदाम में ही वह दो दिन से रहता था। घर वालों से उसकी फोन पर बातें हुआ करती थीं। रविवार की रात भी वह दुकान पर ही रुक गया था। सुबह दुकान पर काम करने वाला युवक रवी सरोज पुत्र मुन्नी लाल व पड़ोस के दूसरे व्यापारी मार्केट पहुंचे। व्यापारी व रवी गोदाम के अंदर अंकित की खून से लथपथ पड़ी बॉडी देखकर दंग रह गए। व्यापारियों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। हत्या की सूचना मिलते ही झूंसी थाने की पुलिस व तमाम अधिकारी जांच टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस व दुकान पर काम करने वाले युवक रवि के द्वारा व्यापारी के परिजनों को खबर दी गई। खबर मिलते ही शहर से भागकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। घटना से नाराज व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की तलाश की गई। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज आरोपित भीम उसकी दुकान के अंदर व गोदाम की ओर जाते हुए दिखाई दिया। पुलिस को दी गई तहरीर में मुदित अग्रवाल ने कहा कि गोदाम में पार्टी के दौरान विवाद की सूचना उसे सुमित केसरवानी निवासी नीबी के द्वारा दी गई है। उसके द्वारा शक जताया गया कि आरोपित भीम यादव व पार्टी में शामिल अन्य के द्वारा ही अंकित की हत्या की गई। मुकदमा दर्ज करके झूंसी पुलिस आरोपितों की तलाश में देर रात तक जुटी रही।
तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच में कुछ संदिग्ध नजर आए हैं। सभी की तलाश की जा रही है।
वैभव सिंह, थाना प्रभारी झूंसी