शीतला अष्टमी के मौके पर मां कल्याणी देवी मंदिर में शुक्रवार को मंगला आरती और श्रद्धालुओं को सुविधा पूर्वक दर्शन कराने की तैयारी कर ली गई है. धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत गुरुवार से ही हो गई. भव्य आरती के बीच माता के कपाट खुले भक्तों ने देवी मां के जयकारे लगाए. पुजारियों ने नियम से पूजन कराया. श्रद्धालुओं ने व्रत रखा और सुख समृद्धि की मंगल कामना की


प्रयागराज (ब्यूरो)। कल्याणी देवी मंदिर के सामने तीन दिनी मेले का आयोजन होना है। वैसे तो शहर के सभी देवी मंदिरों में शीतला अष्टमी के अवसर पर आस पड़ोस के लोग पूजा अर्चना करने जाते हैं लेकिन सबसे बड़ा आयोजन कल्याणी देवी मंदिर में होता है। वहां तीन दिवसीय मेला शहरियों को अपनी ओर आकर्षित करता है। मंदिर में भव्य सजावट होती है और अनुष्ठान में सुबह से शाम तक हजारों श्रद्धालुओं शामिल होते हैं। सप्तमी के अवसर पर मां कल्याणी के दरबार में भक्तों ने माथा टेका। मंदिर समिति के अध्यक्ष सुशील पाठक और महामंत्री श्याम जी पाठक ने भोर में माता की आरती की। इसके बाद पट खुले और बाहर कतारबद्ध श्रद्धालु जयकारा लगाते हुए माता के दरबार में अर्जी लगाने पहुंचने लगे। यह क्रम दिन भर चला। शाम सात बजे माता की महाआरती हुई।

आज लगेगा शीतल भोग
सुशील पाठक ने बताया कि सप्तमी पर श्रद्धालु महिलाएं अपने घरों में हलवा पूरी बनाकर रख लेती हैं। इसे प्रसाद स्वरूप अष्टमी यानी शुक्रवार को माता को भोग लगाने के बाद मंदिर परिसर में ही एक दूसरे को बांटेंगी, स्वयं भी वही बैठकर प्रसाद ग्रहण करेंगी। रत्न जडि़त आभूषण से माता का श्रृंगार किया जाएगा।

Posted By: Inextlive