एसएसपी की जन सुनवाई में पहुंची थी धूमनगंज की महिलाबेटी से रेप करने के आरोपितों ने महिला के पति व दामाद के खिलाफ लिखवा दिया है केसइंसाफ की फरियाद लेकर एसएसपी की चौखट पर पहुंची महिला ने सोमवार दोपहर ऑफिस के बाहर की विषाक्त पदार्थ निगल लिया. जहर खाते ही उसकी हालत बिगड़ गई. यह देखकर फरियाद लेकर पहुंचे अन्य लोग व अधिवक्ता सन्नाटे में आ गयी. महिला को छटपटाते देख सभी उसे बचाने की कोशिशों में जुट गये. पुलिस द्वारा उसे एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है. देर शाम इलाज के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है. पुलिस के मुताबिक पति व दामाद के खिलाफ लिखे गए मुकदमे की वजह से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया है.

प्रयागराज (ब्यूरो)। सोमवार को दोपहर के वक्त एसएसपी कार्यालय में फरियादियों की भीड़ थी। अधिकारी हर फरियादी के पास जाकर उनकी शिकायत सुन रहे थे। शहर के राजरूपपुर की एक महिला भी इंसाफ की गुहार लगाने के लिए पहुंची थी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोपहर के करीब उसने एसएसपी दफ्तर के गेट पर पोर्च के नीचे जहर का सेवन कर लिया। उसका कहना था धूमनगंज पुलिस द्वारा उसे व उसके परिवार के खिलाफ अनर्गल केस लिखा गया है। क्रास केस दर्ज करना साजिश का हिस्सा है। इसके जरिये विपक्षी उसकी बेटी के साथ हुए रेप के केस को दबाना चाहते हैं।

बचाव को दौड़े लोग
महिला का कुछ निगलते हुए कई लोगों ने देख लिया था। बेहोश होने से पहले वह इंसाफ के लिए आवाज लगा रही थी। इसी में वह इंसाफ न मिलने पर जान दे देने की बात भी कर रही थी। वहां मौजूद लोगों के प्रयास से उसे तत्काल अस्पताल भेजवा दिया गया। बहरहाल इलाज बाद उसकी हालत खतरे से बाहर है। कर्नलगंज पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में महिला ने अपना दर्द बयां किया। उसने बताया कि 13 मई को धूमनगंज थाने में उसकी बेटी के साथ हुई रेप की घटना दर्ज कराई गई थी। यह बात मालूम चलने पर उसी दिन विपक्षियों ने भी उसके पति व दामाद के खिलाफ क्रास केस दर्ज करा दिया। उसका आरोप था कि यह पुलिस की शह पर ही किया गया है। क्रास केस दर्ज करके उसके परिवार के लोगों को भी जेल भेजे जाने की पृष्ठभूमि पुलिस ने तैयार कर दी है। इसके जरिए विरोधी उस पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने में सफल हो जाएंगे।

महिला के द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के आरोपितों को जेल भेजा चुका है। मामले में चार्जशीट भी दाखिल कर दी गई है। विपक्षी की ओर से प्राप्त तहरीर एक मुकदमा लिखा गया है। जिसकी विवेचना चल रही है।
राजेश कुमार मौर्य
थाना प्रभारी धूमनगंज

महिला को फौरन हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया गया था। उसकी हालत खतरे से बाहर है। मैं सुबह से रेलवे स्टेशन के पास ड्यूटी में हूं। थाने पहुंचने के बाद ही आगे कुछ बता पाउंगा।
विश्वजीत सिंह
थाना प्रभारी कर्नलगंज

Posted By: Inextlive