माफिया अतीक के शूटर जुल्फिकार उर्फ तोता की 17 सम्पत्तियां होंगी कुर्क

कुर्की के लिए चिन्हित की गई जमीन की फाइल पुलिस ने डीएम को भेजा

PRAYAGRAJ: आका, माफिया अतीक अहम के इशारे पर लोगों की जिंदगी छीनने वाले शार्पशूटर जुल्फिकार उर्फ तोता की सम्पत्ति कुर्क होगी। गैंगेस्टर एक्ट के तहत की जाने वाली यह कार्रवाई कसारी मसारी इलाके में होगी। यहां स्थिति उसकी 17 सम्पत्तियों को पुलिस कुर्क करेगी। इसके लिए पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है। तोता की सम्पत्तियों को कुर्क करने के लिए पुलिस द्वारा रिपोर्ट डीएम को भेजी गई है। पुलिस को अब डीएम के आदेश का इंतजार है। डीएम की हरी झण्डी मिलते ही पुलिस उसकी चिन्हित सारी सम्पत्तियों को कुर्क कर लेगी।

कसारी-मसारी में है जमीनें

जुल्फिकार उर्फ तोता कसारी-मसारी का रहने वाला है। इसके के खिलाफ कई संगीन धाराओं में केस दर्ज है। वर्ष 2005 में हुई विधायक राजू पाल मर्डर केस के गवाह को धमकाने के भी इस पर आरोप हैं। इतना ही नहीं मरियाडीह व बेली के दोहरे हत्याकांड, जीतेंद्र पटेल मर्डर केस जैसे में भी इसका नाम सामने आया था। तोता पर हिस्ट्रीशीटर तो है ही उस पर गैंगेस्टर की भी कार्रवाई पुलिस द्वारा की गई है। बताते हैं कि 2020 18 अक्टूबर को पीडीए द्वारा उसके मकान को ध्वस्त कर दिया गया था। बगैर नक्शे के वह करीब 300 वर्ग गज भूमि पर आलीशान तीन मंजिला इमारत खड़ा किया था। वह ग्राउंड फ्लोर को कामर्शियल पार्ट बनाया था। इसमें कई दुकानें थीं। क्राइम रेकार्ड में तोता की पहचान आईएस 227 गैंग के सरगना माफिया अतीक अहमद का कारखास और शूटर के रूप में है। जिले के अंदर उसकी आम छवि एक शातिर अपराधी के रूप में है। बताते हैं कि पुलिस द्वारा कुर्की के लिए चिन्हित की गई उसकी सम्पत्तियां करोड़ों में हैं। पुलिस का मानना है कि अवैध तरीके से कमाई गई दौलत के जरिए उसने इन सम्पत्तियों को अर्जित किया है। बतादें कि तीन साल पूर्व तोता को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। नैनी जेल से उसे आगरा जेल शिफ्ट किया गया है। तब से वह आगरा जेल में ही है।

गलत तरीके से धन अर्जित कर बनाई गई अपराधियों की सम्पत्तियां कुर्क की जाएंगी। फिर वह तोता हो या कोई और। शासन की मंशा के अनुरूप अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। अब तक कई अपराधियों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जा चुके हैं।

सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, डीआईजी/एसएसपी

Posted By: Inextlive