उमेश पाल हत्याकांड में घोषित हुआ है पचास हजार का इनामहाजिर नहीं होने पर पुलिस कर रही कुर्की की तैयारी


प्रयागराज ब्यूरो । माफिया अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। शाइस्ता पर पचास हजार का इनाम है। सोमवार शाम को धूमनगंज पुलिस ने चकिया स्थित ध्वस्त बंगले पर कोर्ट का नोटिस चस्पा किया। साथ ही डुगडुबी पिटवाकर मुनादी करवाई गई्। शाइस्ता उमेशपाल हत्याकांड में वांछित है। यदि शाइस्ता कोर्ट में हाजिर नहीं हुई तो पुलिस कुर्की की तैयारी में है। इसके अलावा पुलिस शाइस्ता का नाम पचास हजार से बढ़ाकर एक लाख करने की तैयारी में है।

उमेश पाल हत्याकांड में है वांछित
माफिया अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन उमेश पाल हत्याकांड में वांछित है। 24 फरवरी को धूमनगंज में उमेश पाल की हत्या की गई थी। जिसमें उसके दो सरकारी गनर भी मारे गए थे। मामले में केस दर्ज होने के बाद शाइस्ता परवीन फरार है। पुलिस ने कई महीने उसकी तलाश की। इसके बाद उसके ऊपर पचास हजार का इनाम घोषित कर दिया। इस दौरान पुलिस एनकाउंटर में उसका बेटा असद मार दिया गया। पुलिस को उम्मीद थी कि असद की मौत के बाद फरार शाइस्ता उसके जनाजे में आएगी मगर ऐसा नहीं हुआ। 15 अप्रैल की रात कॉल्विन अस्पताल में माफिया अतीक और अशरफ की भी हत्या हो गई। मगर दोनों के जनाजे में शाइस्ता शामिल नहीं हुई। शाइस्ता को खोजकर परेशान पुलिस ने अब कोर्ट का सहारा लिया है। चस्पा की गई नोटिसएसीपी धूमनगंज ने शाइस्ता की फरारी को लेकर कोर्ट में धारा 82 के तहत कुर्की की उद्घोषणा के लिए अर्जी दी थी। कोर्ट से धारा 82 की नोटिस जारी होने के बाद सोमवार शाम को धूमनगंज पुलिस ने उसे चस्पा किया। शाम को फोर्स अतीक के चकिया स्थित बंगले पर पहुंची। बंगले को पहले ही ध्वस्त किया जा चुका है। बंगले पर नोटिस चस्पा करने के साथ डुगडुगी पिटवाई गई। उद्घोषणा की गई कि शाइस्ता परवीन को उमेश पाल हत्याकांड में भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। शाइस्ता थाने में या कोर्ट में समर्पण कर दे वरना कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive