सीडीओ ने किया उदघाटन उमड़ी भीड़भारतवर्ष की आधी आबादी यदि आत्म निर्भर हो जाए तो आर्थिक विकास की गति दोगुनी हो जाएगी. यह बात सीडीओ शिपू गिरि ने कही. वह विज्ञान परिषद सभागार में आयोजित खोवा मेला को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा निर्मित सामान यदि स्वास्थ्य वर्धक के साथ सुस्वाद भी होगा तो अपने उत्पाद को बेचने की अधिक सुविधा होगी. सोमवार को उन्होंने खोवा मेला का उदघाटन किया. उन्होंने मेले के आयोजन पर नाबार्ड की जमकर प्रशंसा की.


प्रयागराज (ब्यूरो)। बता दें कि पिछले सात साल से ग्रामीण महिलाओं द्वारा सहायता समूहों के माध्यम से खोवा मेला में अपने दूध उत्पादों का प्रदर्शन एवं बिक्री की जा रही है। इस खोवे मेले को नाबार्ड द्वारा प्रयोजित एवं ई पहल द्वाार आयोजित किया जाता है। सोमवार को पहले दिन ही एक क्विंटल खोवा बिक गया। लोगों ने खोवे की शुद्धता को देखकर उसे खरीदने में दिलचस्पी दिखाई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवल से हुआ। डीडीएम नाबार्ड अनिल शर्मा ने खोवा मेला के आयोजन तथा और इसकी महत्ता से अवगत कराया। एलडीओ रिजर्व बैंक शिव सिंह ने वित्तीय साक्षरता की महत्ता को समझाया। निदेशक आरसीटीसी ने महिलाओं के प्रशिक्षण पाने की योजनाओं को विस्तार से बताया। कार्यकम के संयोजक डॉ। गोपाल कृष्ण ने ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक उत्थान की दिशा में खोवा मेला के आयोजन को क्रांतिकारी कदम बताया। संचालन सुधीर त्रिवेदी ने किया।

Posted By: Inextlive