- एसआरएन अस्पताल में तीन संक्रमित भर्ती सक्रिय मामलों की संख्या हुई 286 जनपद में 20483 लोगों का किया गया टीकाकरणकोरोना की तीसरी लहर के कहर का दायरा अब दिनों दिन कमजोर पड़ रहा है. हालांकि अभी भी जनपद इस बीमारी की चपेट से बाहर नहीं निकल सका है. लेकिन सुखद यह है कि जिस तेजी से संक्रमित मिल रहे हैं. उससे कहीं अधिक तेजी के साथ उपचार के बाद वे ठीक भी हो रहे हैं. इधर सोमवार को जनपद में कुल 5634 टेस्ट किया गया. जिसमें सात लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया गया. इस दिन 19 व्यक्तियों सहित कुल 78098 लोगों ने होम आइसोलेशन पूरा किया. इस दिन तक जनपद में सक्रिय मामलों की संख्या 286 हो गई है. इस बीच मिलने वाले संक्रमितों को होम आइसोलेशन के अलावा स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल एसआरएन में भर्ती किया जा रहा है लेकिन धीरे-धीरे यह अस्पताल भी अब कोरोना मरीजों से खाली हो रहा है.
By: Inextlive
Updated Date: Tue, 01 Mar 2022 01:02 AM (IST)
प्रयागराज (ब्यूरो)। एसआरएन के नोडल कोरोना डा़ सुजीत वर्मा ने बताया कि सोमवार को सायंकाल अस्पताल में कुल तीन मरीज भर्ती रहे। दूसरी ओर, जनपद में 15 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण जारी है। इसी क्रम में प्रयागराज में इस दिन 20,483 पुरुषों एवं महिलाओं का टीकाकरण किया गया है। इसी के साथ ही सोमवार तक जनपद में 84 लाख 30 हजार 346 पुरुषों एवं महिलाओं का टीकाकरण कर दिया गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा़ तीरथलाल ने बताया कि इस दिन 15 से 17 साल आयु वर्ग के 5,457 युवाओं का टीकाकरण किया गया। इसी के साथ ही 56 हेल्थ केयर वर्कर एवं 46 प्रसंटलाइन वर्कर सहित 60 साल से अधिक उम्र के 96 लोगों को बूस्टर डोज दिया गया। दूसरी ओर, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज टीकाकरण केन्द्र के प्रभारी डा़ उत्सव सिंह ने बताया कि सोमवार को कुल 228 लोगों का टीकाकरण किया गया।
Posted By: Inextlive