वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को आठ घंटे के अन्तराल में पुलिस ने विभिन्न मामलों में कुल सात आरोपितों को गिरफ्तार किया. उक्त अपराधियों में एक आरोपित को बिहार पुलिस एक आपराधिक मामले में ले जाएगी.


प्रयागराज (ब्यूरो)। पहली गिरफ्तारी सराय ममरेज थाना एवं बिहार की संयुक्त पुलिस टीम ने सराय ममरेज थाना क्षेत्र के जंघई हरीपुर पट्टी निवासी विनोद कुमार पुत्र कमला शंकर को उसके घर से गिरफ्तार किया। विनोद कुमार के खिलाफ बिहार के कैमूर जनपद में स्थित रामगढ़ थाने में आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है। पूरामुफ्ती थाने की पुलिस ने शनिवार दोपहर बाद मरियाडीह निवासी अर्सलान को पकड़ा। उसके कब्जे से एक तमंचा एवं कारतूस बरामद किया। औद्योगिक थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नैनी कोतवाली क्षेत्र के देवरख गांव निवासी पंकज कुमार पाण्डेय को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक तमंचा बरामद किया।
वहीं उतरांव थाने की पुलिस ने मेरठ जिले के देहली गेट निवासी नदीम को पशुतस्करी के मामले में गिरफ्तार किया। धूमनगंज थाने की पुलिस ने कन्धईपुर गांव निवासी अभिषेक यादव को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से पुलिस टीम ने दस ग्राम स्मैक बरामद किया। लालापुर थाने की पुलिस ने मदुरी गांव निवासी मुकेश कुमार को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 20 लीटर अवैध शराब बरामद किया है। दारागंज थाने की पुलिस ने बक्सीखुर्द निवासी पुतुन निषाद को एक पुराने आपराधिक मुकदमें गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किये गए सभी आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

Posted By: Inextlive