जनता को भगवान मानकर करें सेवा
प्रयागराज ब्यूरो । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पार्टी पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव जीतने का टिप्स दे गए। मोदी ने कहा कि पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता जनता को भगवान मानकर सेवा करें। केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों को घर घर तक पहुंचाएं। योजनाओं का लाभ दिलवाएं। योजना का लाभ मिलने में किसी को दिक्कत हो रही है तो उसे योजना का लाभ दिलवाएं। पीएम मोदी एयरपोर्ट पर करीब दस मिनट रुके। इसके बाद वह तेलंगाना के लिए रवाना हो गए।
मंगलवार को पीएम मोदी मध्यप्रदेश में सीधी में विधान सभा की चुनावी रैली के बाद प्रयागराज पहुंचे। हेलीकाप्टर से पहुंचे पीएम को यहां से तेलंगाना के लिए रवाना होना था। विमान बदलने के लिए यहां पहुंचे पीएम मोदी का प्रदेश सरकार तरफ से मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने स्वागत किया। इस दौरान मेयर गणेश केसरवानी, सांसद रीता जोशी, सांसद केसरी देवी, सांसद राकेश बिंद, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, गंगापार जिलाध्यक्ष कविता पटेल, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, विधायक प्रवीण सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष डा.बीके सिंह, विधायक पीयूष रंजन निषाद, विनोद प्रजापति, रामदेव कोल ने भी पीएम मोदी का स्वागत किया। मोदी ने सभी से उनका परिचय पूछा। इसके बाद अपनी बात कही। कुछ ही देर में पीएम मोदी विशेष विमान से तेलंगाना के लिए रवाना हो गए।