शहर के निजी अस्पतालों का रूट मैप और स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की मांगी जा रही डिटेल फोन नंबर और नाम रहेगा मौजूद सीधे किया जाएगा रवाना


प्रयागराज ब्यूरो । महाकुंभ में आने वाले गंभीर मरीजों को जरूरत पडऩे पर तत्काल इलाज मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू करा दी गई हैं। शहर के तमाम निजी अस्पतालों का रूट मैप और स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की लिस्ट मुहैया कराने को कहा गया है। जिससे जरूरत पडऩे पर मरीजों को मेला एरिया से तत्काल नजदीकी अस्पताल में इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। पहली बार मेले में एयर एंबुलेंस और वाटर एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। हर श्रद्धालु की जान है कीमती
मेला प्रशासन का कहना है कि इस बार महाकुंभ में चालीस करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है और इसमें से प्रत्येक की जान कीमती है। अगर किसी को गंभीर बीमारी के चलते इलाज की जरूरत पड़ी तो मेला एरिया के सबसे नजदीकी अस्पताल की इमरजेंसी सेवा में उसे भर्ती कराया जाएगा। वहां के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की फोन नंबर और नाम की सूची के जरिए उससे कांटेक्ट कर इलाज भी उपलब्ध कराया जाना है। पिछले दिनों हुई कमिश्नर की मीटिंग में निजी अस्पतालों से सहयोग की अपील की गई थी। उनसे पूरी डिटेल मेला प्रशासन की ओर से मांगी गई है। वायु और जल के रास्ते भी जाएंगे मरीज


अगर कोई श्रद्धालु स्नान के दौरान डूब जाता है तो उसे भी इलाज उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसके लिए पहली बार मेले में वाटर एंबुलेंस तैनात की जा रही हैं। इनमें मरीज को अस्पताल पहुंचने तक आक्सीजन सहित तमाम सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी। इसी तरह से मेले में पहली बार दो एयर एंबुलेंस भी तैनात की जा रही हैं। यह बमरौली हवाई अड्डे से उड़ान भरेंगी। मरीजों को सुरक्षित पहुंचाने के लिए ग्रीन कारीडोर बनाने की बात भी चल रही है। एयर एंबुलेंस के लिए तमाम एविएशन कंपनियों से बात की जा रही है। ताकि कराकर इस सुविधा को उपलब्ध कराया जाए।बदल रही है स्वास्थ्य केंद्रों की सूरतमेला एरिया में श्रद्धालु जिन रास्तों से आएंगे, वहां पर पडऩे वाले स्वास्थ्य केंद्रों सीएचसी-पीएचसी को नया कलेवर दिया जा रहा है। इनमें डॉक्टर्स और स्टाफ की तैनाती किए जाने के साथ उनके ओटी और इमरजेंसी वार्ड को अपडेट किया जा रहा है। जरूरत पडऩे पर यही श्रद्धालुओं को इलाज उपलब्ध करा दिया जाएगा। रीवा, रायबरेली, प्रतापगढ़, कानपुर, मिर्जापुर से आने वाले मार्गों पर मौजूद स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Posted By: Inextlive