तन्हाई में बुजुर्ग को मौत ने झपटा
- बदबू आने पर पुलिस से की थी शिकायत, दरवाजा खोला तो मिली लाश
- छह से सात दिन पहले ही हो गई थी मौत, बेटी ने दी मुखाग्नि ALLAHABAD: सिविल लाइंस में पैलेस सिनेमा हॉल के पीछे रहने वाले बुजुर्ग कारोबारी केशव मोहन सेठ (70) को तन्हाई में मौत ने झपट लिया। अकेले घर में रहने वाले बुजर्ग की छह से सात दिन पहले मौत हो गई थी। सोमवार की रात घर से बदबू आने पर पुलिस को खबर दी गई। मंगलवार को घर का दरवाजा खोला गया तो बुजुर्ग की डेडबॉडी मिली। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। मुखाग्नि बेटी दीपिका ने दी। अकेले रहते थेकेशव मोहन सेठ घर पर अकेले ही रहते थे। फैमिली में दो बेटियां दीपिका व रीतू हैं। दीपिका गोविंदपुर में पति मनीष खन्ना के साथ रहती हैं। मनीष एडवोकेट हैं। रीतू दूसरे शहर में रहती है। बगल में ही उनके भाई रामजी का भी घर है। केशव मोहन कई दिन से घर से नहीं निकले लेकिन किसी का ध्यान इस बात पर नहीं गया। सभी अपने काम में लगे रहे। जब पुलिस को बदबू आने की जानकारी मिली तो उनकी बेटी को खबर दी गई। घर को सुबह बेटी के सामने ही खोला गया। डेडबॉडी देखकर रोना पीटना मच गया। अन्य रिश्तेदार भी आ गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह बीमारी बताई गई है।