एक व दो जुलाई को लिया गया था साक्षात्कार

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने सीधी भर्ती को पूरी करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसके तहत अलग-अलग पदों के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेकर सप्ताह भर के अंदर परिणाम जारी कर दिया। चयनितों को एक माह के अंदर नियुक्ति दिलाने की कवायद भी चल रही है।

एक जुलाई को चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत राजकीय मेडिकल कालेजों के अलग-अलग पदों के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। इसमें ट्रामा सेंटर में आर्थो सर्जरी के एक पद पर चंद्रप्रकाश पाल का चयन हुआ। ट्रामा सेंटर में न्यूरो सर्जरी के एक पद पर अखिल प्रकाश चयनित हुए, जबकि ट्रामा सेंटर में आचार्य सामान्य सर्जरी के एक पद के लिए हुए साक्षात्कार में योग्य अभ्यर्थी नहीं मिला। इससे उक्त पद को पुनर्विज्ञापित करने का निर्णय लिया गया है।

दो जुलाई को आयोग ने विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया था। न्याय विभाग के अंतर्गत सहायक शासकीय हस्तांतरक के एक आरक्षित पद पर तेज प्रताप सिंह का चयन हुआ है। आयुष (यूनानी) विभाग के अंतर्गत राजकीय यूनानी मेडिकल कालेजों के लिए प्रवक्ता निस्वां व कबालात के एक पद पर मरियम रोकईया का चयन किया गया। इसी प्रकार वित्त एवं सर्वहित बीमा निदेशालय के अंतर्गत सहायक शोध अधिकारी सांख्यिकी के दो पद पर निधि द्विवेदी व सुरेंद्र कुमार चयनित हुए हैं।

Posted By: Inextlive