हरियाली तीज पर सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी उम्र के लिए रखा उपवास

शिवालयों में पहुंचकर मां पार्वती व भगवान शिव के किए दर्शन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: परिवार की सुख शांति और अपने पति की लंबी उम्र की कामना के साथ बुधवार को सुहागिन महिलाओं ने हरियाली तीज का व्रत रखा। आधी रात से हो रही बारिस के बाद भी महिलाओं ने गंगा व यमुना में स्नान करके विधि विधान से भगवान शिव एवं माता पार्वती की उपासना की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं ने शिवालयों में पहुंच कर भगवान शिव व मां पार्वती का दर्शन करके जलाभिषेक किया। उसके बाद महिलाओं ने सोलह श्रृंगार करके भगवान शिव-पार्वती की मूर्ति अथवा चित्र रखकर पुष्प, बेलपत्र, चंदन, मिष्ठान, फल अर्पित करके हरियाली तीज व्रत कथा का पाठ किया।

शिव योग ने बढ़ाया व्रत का महत्व

श्रावण शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि पर हर वर्ष हरियाली तीज का व्रत पर्व मनाया जाता है। इस बार इस तिथि पर पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र, शिव योग होने से व्रत का महत्व बढ़ गया। हरियाली तीज का व्रत महिलाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। मान्यता है कि माता पार्वती ने भगवान शंकर को पाने के लिए यह व्रत रखा था। इसी कारण महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए हरियाली तीज का व्रत रखकर हाथों में मेहंदी रचाकर सोलह श्रृंगार करके भगवान शंकर व माता पार्वती का विधि-विधान से पूजन करती हैं। जिससे उनके पति की उम्र लंबी और उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो।

महर्षि विद्या मंदिर में मनी हरियाली तीज

महर्षि विद्या मंदिर नैनी में हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल पूजा चन्दोला ने सभी लोगों को हरियाली तीज की बधाई दी। पर्व के अवसर पर स्कूल की टीचर्स हरे रंग के परिधान में तैयार होकर पहुंची थी। टीचर्स ने पौधरोपण करने के बाद कजरी गीत के साथ पर्व को सेलिब्रेट किया। प्रिंसिपल पूजा चन्दोला ने हरियाली तीज पर्व के महत्व और उसकी परम्परा के बारे में सभी को जानकारी दी।

Posted By: Inextlive