निरंजन डॉट पुल बंद होने से लगने वाले जाम ने बिगाड़ दिया आधे शहर का मूड-फलैग साइकिल कंधे पर टांग कर डॉट पुल के ऊपर से ट्रेन की परवाह किए बगैर ट्रैक पार किए छात्र व लोगजाम के चलते छात्र स्कूल तो कर्मचारी दफ्तर और अधिवक्ता देर से पहुंचे कोर्ट

प्रयागराज (ब्यूरो)।तीन महीने के लिए निरंजन डाट पुल बंद क्या हुआ? आधे शहर की मुश्किलें बढ़ गईं। मंगलवार को बंदी का पहला दिन था। पहले ही दिन शहर के हजारों लोगों घंटों जाम में फंसे रहे। पुराने शहर से सिविल लाइंस साइड पढऩे के लिए आने वाले छात्र स्कूल व कोचिंग तो कर्मचारी दफ्तर में देर से पहुंचे। जिला कचहरी व हाईकोर्ट पहुंचने में अधिवक्ता भी झुलसाने वाली धूप के बीच जाम में पसीना बहाते रहे। पानी टंकी से डीएसए ग्राउंड व मेडिकल चौराहे से रामबाग फ्लाई ओवर ब्रिज पर भीषण जाम लगा रहा। इस जाम में दिन भर यात्री तिल-तिल रेंगते हुए दिखाई दिए।

हैरान व परेशान रहे व्यापारी
पैदल व साइकिल से आवागमन करने वाले छात्र व पब्लिक ब्रिज पर चढ़कर जान जोखिम में डालते हुए सफर करने को मजबूर दिखाई दिए। कंधे पर साइकिल उठा कर सामने से आने वाली ट्रेन की परवाह किए बगैर सभी किसी सूरत गंतव्य तक पहुंचने के लिए जूझते रहे। दिन भर लोगों को इस तरह से आते जाते देखा गया। कई स्कूलों की बसें भी टाइम से बच्चों को लेने के लिए नहीं पहुंच सकी। छिन्न- भिन्न हुई ट्रैफिक व्यवस्था से आधे शहर की पब्लिक व छात्र व व्यापारी हैरान एवं परेशान रहे। कारोबार का जो नुकसान हुआ वह अलग। ट्रैफिक संचालन में लगाए गए पुलिस व ट्रैफिक पुलिस के जवान जाम के बीच पसीने से तरबतर रहे।

फ्लाई ओवर पर लगा भीषण जाम
दरअसल, निरंजन डाट पुल के ऊपर दो और ट्रैक बनाए जाने का काम शुरू हो चुका है। इसी वर्क के मद्देनजर पुल के नीचे से चौक व पुराने शहर को जाने और जाने वाली सड़क को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। पूरे 100 दिन तीन महीने तक यह इस रूट पर गाडिय़ां तो दूर पैदल भी लोग आवागमन नहीं कर सकेंगे। सोमवार की रात 12 बजे से इस रोड पर ट्रैफिक संचालन बंद किए जाने से आधे शहर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मंगलवार की सुबह से ही जानसेनगंज से सिविल लाइंस और सिविल लाइंस से जानसेनगंज चौराहे की तरफ बल्ली गाड़कर टीनशेड लगा दिया गया है। इसकी वजह से पैदल भी अब कोई इस सड़क से निरंजन डॉट पुल पार नहीं कर सकता।

Posted By: Inextlive