समाज को सम भाव से देखना ही समरसता
प्रयागराज ब्यूरो ।अधिवक्ता परिषद काशी प्रांत की हाई कोर्ट इकाई प्रयागराज द्वारा डॉ। भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार 23 मई को समरसता दिवस मनाया गया। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के लाइब्रेरी हॉल में हुए आयोजन के चीफ गेस्ट जस्टिस अनीश कुमार गुप्ता थे। उन्होंने कहा कि समाज को सम भाव से देखना ही समरसता है। प्रोग्राम का शुभारंभ अतिथियों के मंच पर आगमन एवं दीप प्रज्वलन तथा वंदे मातरम के साथ हुआ। राष्ट्र का भविष्य सर्वोपरि
चीफ गेस्ट ने डॉ। अंबेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा करते हुए संविधान सभा के प्रथम प्रस्ताव पर उनके विचार को उद्धृत किया। कहा कि डॉ। अंबेडकर ने राष्ट्र के भविष्य को सर्वोपरि रखने का आह्वान किया था। भारत में समाज कभी जाति व्यवस्था आधारित नहीं रहा। उन्होंने संविधान के विभिन्न उपबंधों की विस्तृत परिचर्चा करते हुए समानता, बंधुत्व और स्वतंत्रता के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। प्रोग्राम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकांत ओझा ने की। विषय प्रवेश डॉ। ओमप्रकाश कनौजिया ने किया। संचालन सात्विक त्रिपाठी ने किया। काशी प्रांत कोषाध्यक्ष जिंतेंद्र प्रसाद मिश्र ने आभार ज्ञापित किया। बार एसोसिएशन के महामंत्री विक्रांत पांडेय, उपाध्यक्ष राजेश खरे, परिषद की उच्च न्यायालय इकाई की अध्यक्ष राजकुमारी मंच पर मौजूद रहे। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। डॉक्टर राजेश्वर त्रिपाठी, नीरज सिंह, संदीप सिंह, वरुण सिंह, प्रियंका शर्मा, वत्सला उपाध्याय, शशि, प्रभूति कांत त्रिपाठी, सौमित्र द्विवेदी, विनायक रंजन पांडे, दिव्यांश, योगेश, सिद्धार्थ बघेल, प्रतीक राय, आशुतोष शुक्ला, सौम्या श्रीवास्तव मौजूद रहे।