एयू में पीजी के प्रोजेक्ट जमा करने पहुंचे स्टूडेंट्स व सुरक्षाकर्मियों में शुरू हुआ विवाद

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में गुरुवार को पीजी के प्रोजेक्ट वर्क को जमा करने पहुंचे स्टूडेंट्स और यूनिवर्सिटी के सुरक्षा कर्मियों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने स्टूडेंट्स पर बल प्रयोग करते हुए लाठियां भांजी। इसके बाद चीफ प्रॉक्टर की ओर से दो स्टूडेंट्स को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया। जिससे स्टूडेंट्स में आक्रोश है।

प्रोजेक्ट जमा करने की लास्ट डेट थी आज

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एग्जाम कंट्रोलर की ओर से पिछले दिनों परीक्षाओं व प्रोजेक्ट वर्क जमा करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया था। जिसके अनुसार पीजी में आंतरिक मूल्यांकन के लिए तैयार कराए गए प्रोजेक्ट को जमा करने की लास्ट डेट 25 मार्च दी गई थी। लास्ट डेट होने के कारण बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स गुरुवार को यूनिवर्सिटी के लाइब्रेरी गेट पर पहुंचे। स्टूडेंट्स को आता देखकर गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने गेट को बंद कर दिया और प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। देखते ही देखते लाइब्रेरी गेट पर स्टूडेंट्स की भीड़ जुटने लगी। लास्ट डेट पर प्रवेश नहीं मिलने से नाराज कुछ स्टूडेंट्स गेट के सामने ही धरने पर बैठ गए। जिससे आवागमन बाधित होने लगा। सुरक्षा कर्मियों ने इसकी सूचना प्रॉक्टर प्रो। हर्ष कुमार और सुरक्षाधिकारी अजय सिंह को दी। जिसके बाद दोनों लोग प्रॉक्टोरियल बोर्ड के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान धरने पर बैठे स्टूडेंट्स को जब हटाने का प्रयास किया गया तो स्टूडेंट्स उठने को तैयार नहीं हुए। कुछ ही देर में मामला बढ़ा तो चीफ प्रॉक्टर और सुरक्षाधिकारी की स्टूडेंट्स से हाथापाई शुरू हो गई। जिसके बाद गुस्साएं सुरक्षा कर्मियों ने स्टूडेंट्स पर लाठी बरसाना शुरू कर दिया। जिससे मौके पर भगदड़ की स्थिति बन गई। किसी प्रकार स्टूडेंट्स को मौके से हटाया जा सका।

मिस बिहैव पर दो स्टूडेंट्स को कारण बताओ नोटिस

लाइब्रेरी गेट पर स्टूडेंट्स व सुरक्षा कर्मियों के बीच हुए विवाद के बाद चीफ प्रॉक्टर प्रो। हर्ष कुमार ने दो स्टूडेंट्स जितेन्द्र धनराज व दुर्गेश को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। चीफ प्रॉक्टर ने बताया कि लाइब्रेरी गेट पर आवागमन बाधित करने, सरकारी काम में बाधा डालने और प्रॉक्टोरियल बोर्ड से मिस बिहैव करने के मामले में नोटिस जारी किया गया है। दोनों आरोपी स्टूडेंट्स को चीफ प्रॉक्टर आफिस में पहुंचकर नोटिस का जवाब देना होगा।

Posted By: Inextlive