तम्बुओं के शहर की सुरक्षा का खाका तैयार
14 अस्थाई थाने माघ मेला क्षेत्र में होंगे स्थापित
03 थाने महाबीर, संगम व परेड कोतवाली बनेंगे पहले
38 पुलिस चौकियां पूरे मेला में इन थानों की जाएंगी अटैच
पांटून पुल व चकर प्लेट से रोड का निर्माण होने के बाद मेला में स्थापित किए जांगे अन्य थाने व चौकियां
प्रयागराज (ब्यूरो)। आस्था और पुण्य के शहर माघ मेला में सुरक्षा का खाका तैयार हो चुका है। पिछले कई वर्षों में मेला क्षेत्र की सुरक्षा कुल तेरह थानों के ऊपर होती थी। इस बार माघ मेला में कुल 14 थाने बनाए जाएंगे। अस्थाई रूप से बनाए जाने वाले इन थाने में सबसे पहले तीन थानों का निर्माण होगा। इनमें महाबीर, संगम व परेड कोतवाली शामिल हैं। इन थानों के पहले मेला पुलिस लाइंस को बनाए जाने का काम शुरू हो गया है। पुलिस लाइंस के लिए मेला क्षेत्र में कुछ सामान पहुंचाए जा चुके हैं। चूंकि मेला क्षेत्र के प्रशासनिक कार्यालय परेड में होते हैं, इस लिए परेड कोतवाली को पहले बनाए इसके बाद संगम व महाबीर कोतवाली का निर्माण शुरू होगा। इन तीन थानों के स्थापित होने के बाद अन्य थानों का स्ट्रक्चर खड़ा किया जाएगा। थानों का निर्माण पूरा होने के बाद 38 पुलिस चौकियां बनाई जाएंगी। मेला सुरक्षा अधिकारी/एसपी मेला की मानें तो थाने व चौकियों की स्थापना सड़कें व पांटून पुल का निर्माण पूरा होने के बाद ही संभव होगा। क्योंकि आने जाने के लिए रोड और पुल का होना जरूरी है। रोड व पांटून पुल का निर्माण गति पर है। जैसे ही यह काम पूरा होता है थानों को स्टेबलिस्ट करने का कार्य शुरू हो जाएगा। चूंकि संगम व महाबीर एवं परेड कोतवाली के लिए सामान लेकर ट्रकों को गंगा पार करने की जरूरत नहीं है। इस लिए इनका निर्माण सबसे पहले शुरू कराया जाएगा। इन थानों में टॉयलेट व वाटर सप्लाई की व्यवस्था पूर्ण होने तक बाहर से मेला के लिए सारी फोर्स यहां आमद करा लेगी, और हर थानों में उनकी तैनाती कर दी जाएगी। मेला के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। कैमरों के जरिए मेला क्षेत्र पर कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी।
मेला के लिए की गई मां गंगा की पूजा
माघ मेला सकुशल सम्पन्न कराने की कामना से सोमवार को अफसरों द्वारा संगम किनारे मां गंगा की पूजा की गई। पूजा के दौरान संगम क्षेत्र पुरोहितों के मंत्रोच्चार से गूंजता रहा। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत एवं मेलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान निर्धारित समय पर संगम पहुंचे। यहां पूजा की सारी तैयारियां पहले से ही थीं। बाघम्बरी मठ के महंत बलबीर गिरि जी महाराज व अन्य महात्माओं के जरिए विधि विधान से माघ मेला के लिए मां गंगा की पूजा कराई गई। पूजा के दौरान मंत्रों के उच्चारण से पूरा संगम क्षेत्र गूंज उठा। पूजा बाद मण्डलायुक्त ने कहा कि इस पूजा के जरिए मां गंगा से मेला को निर्विघ्न सम्पन्न सम्पन्न कराने में मदद की मंशा से की गई। ताकि मां गंगा की कृपा बनी रहे और मेला पिछले वर्षों की भांति सकुशल सम्पन्न हो जाय।
आदित्य शुक्ला, सुरक्षा अधिकारी/एसपी मेला