सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, नामांकन आज से
प्रयागराज (ब्यूरो)। नामांकन के लिए बनाए गए कक्षों का सोमवार की शाम डीएम द्वारा पुलिस अफसरों के साथ निरीक्षण किया गया। बताते चलें कि जिले में विधान सभा की कुल 12 सीटों पर दल तो दल निर्दल भी दावेदारी ठोक रहे हैं। किसी पार्टी से जिनके टिकट कंफर्म हो गए हैं, वह खुद को बगैर चुनाव किसी विधायक से कम नहीं समझ रहे। सियासी जमीन पर ठंड के मौसम में गर्माहट का अहसास चारों तरफ किया जा रहा है। खैर, ऐसे दावेदारों के नामांकन का सिलसिला आज मंगलवार को 11 बजे से शुरू हो जाएगा। बताया गया है कि नामांकन की यह प्रक्रिया 08 फरवरी तक चलेगी। नामांकन के लिए कलक्ट्रेट से लेकर सदर तहसील तक इंतजाम किए गए हैं। इनमें से नौ नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट में हैं। जबकि तीन कक्ष सदर तहसील में बनाए गए हैं। नामांकन के लिए आने वाले उम्मीदवार जुलूस नहीं निकाल सकेंगे। शक्ति प्रदर्शन और दल बम के साथ नामांकन के लिए पहुंचने वाले दावेदारों पर मुकदमें भी लिखे जाएंगे। इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल रूम व लगाए गए सीसीटीवी कैमरों से भी स्थिति पर पुलिस पर व प्रशासनिक अफसर नजर रखेंगे।
नामांकन कक्ष और विधान सभा
फाफामऊ 254 विधान सभा का नामांकन न्यायालय अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय कक्ष संख्या 10 में होगा
सोरांव 255 विधान सभा का नामांकन न्यायालय जिलाधिकारी प्रशासन कक्ष संख्या 04 में कर सकेंगे
फूलपुर 256 विधान सभा का नामांकन न्यायालय उप सं संचालक चकबंदी कक्ष संख्या 11 होंगे
प्रतापपुर 257 विधान सभा से मैदान में उतरे दावेदार न्यायालय अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कक्ष संख्या 32 में करेंगे
हंडिया 258 सीट से विधान सभा के उम्मीदवारों का नामांकन न्यायालय मुख्य राजस्व अधिकारी कक्ष संख्या 05 में होगा
मेजा 259 विधान सभा का नामांकन न्यायालय अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति कक्ष संख्या 36 में होगा
करछना 260 विधान सभा का नामांकन न्यायालय अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम कक्ष संख्या 08 में होगा
जबकि शहर पश्चिमी 261 विधान सभा के दावेदार न्यायालय उप जिलाधिकारी सदर कक्ष संख्या 03 में नामांकन करेंगे
शहर उत्तरी 262 विधान सभा के उम्मीदवार न्यायालय अपर उप जिलाधिकारी सदर कक्ष संख्या 05 में नामांकन करेंगे
शहर दक्षिणी 263 विधान सभा का नामांकन न्यायालय अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय कक्ष संख्या 09 में होगा
बारा 264 अ.ज। सीट के उम्मीदवार न्यायालय नायब तहसीलदार उत्तरी सदर कक्ष संख्या 07 में नामांकन करेंगे
इसी तरह कोरांव 265 अ.ज। सीट के उम्मीदवारों का नामांकन न्यायालय नगर मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या 06 में होगा
दावेदारों को शुभ मुहूर्त का इंतजार
नामांकन के लिए शुभ मुहूर्त जानने के लिए दावेदारों ने पुरोहितों की परिक्रमा शुरू कर दी है। यजमान की जीत पक्की रहे इस लिए पुरोहित भी उन्हें नामांकन के लिए शुभ तारीख और वक्त भी बता रहे हैं। यूं तो शुभ कार्यों के लिए यूं तो मंगलवार का दिन काफी अच्छा माना गया है। इसी दिन से नामांकन की शुरुआत भी हो रही है। मगर नामांकन के लिए विचारण करवा रहे दावेदार अमावस्या तिथि को लेकर थोड़े असमंजस में पड़ गए हैं। कुछ दावेदारों की मानें तो उनके पुरोहितों का कहना है कि मंगलवार को अमावस्या तिथि है। इस तिथि में शुभ कार्यों का करना वर्जित है। इसलिए अपनी जीत पक्की मान रहे दावेदार पहले दिन नामांकन से कतरा रहे हैं।
संजय खत्री, डीएम प्रयागराज