ब्रिज के मेंटिनेंस में ताक पर सुरक्षा व्यवस्था
प्रयागराज ब्यूरो । कीडगंज थाना क्षेत्र के बैरहना मधवापुर निवासी गिरीश सोनकर के चाचा लालता सोनकर की तीन नवंबर को डेथ हो गई थी। बॉडी अंतिम संस्कार के लिए परिवार दारागंज शास्त्री ब्रिज के नीचे निर्धारित घाट पर ले गया। अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद गिरीश का बेटा बुलबुल सोनकर भी गया हुआ था। लालता की बॉडी चिता पर रखकर आग लगाई जा चुकी थी। सभी ब्रिज के नीचे बॉडी जलने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच शास्त्री ब्रिज के ऊपर से पत्थर का एक एक टुकड़ा बुलबुल के सिर पर गिर गया। इससे उसका सिर फट गया और खून से तरबतर होकर गिर पड़ा। यह देख अंतिम संस्कार में रहे लोगों के होश उड़ रहे। उसे तत्काल एसआरएन हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। एक्सरे व तमाम जांच रिपोर्ट के आधार पर उसके पिता गिरीश सोनकर ने कहा कि बेटे के सिर की हड्डी कई जगह से टूट गई है। तीन नवंबर से एडमिट बुलबुल की आज भी उसकी हालत बहुत ठीक नहीं है। बताया कि उसके जरिए इस घटना की तहरीर दारागंज पुलिस को दी गई है। तहरीर में लिखा है कि शास्त्री ब्रिज का निर्माण करा रही संस्था या ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। ब्रिज के नीचे अंतिम संस्कार का कार्य होता है। बावजूद इसके सुरक्षा के मद्देनजर कोई जाली आदि नहीं लगाई है। जिसकी वजह से इसके पूर्व भी ब्रिज से एक लोहे का एंगल गाय के ऊपर गिर गया था। बेटे के साथ हुई घटना को देखकर स्थानीय लोगों ने बताया था कि इसके पहले भी पत्थर का टुकड़ा पुल के ऊपर से एक युवक के सिर पर गिर चुका है। वह कौन और कहां का है यह कोई नहीं बता पाया।