सिक्योरिटी एलर्ट, चप्पे-चप्पे की तलाशी हुई
प्रयागराज (ब्यूरो)। आरपीएफ इंस्पेक्टर बुद्धपाल सिंह के नेतृत्व में तीन टीमें बनाई गई है। जो तीन शिफ्टों में काम कर रही है। रेलवे स्टेशन परिसर के अंदर एंट्री करने वाले एक-एक व्यक्ति पर कैमरे के माध्यम से नजर बनाए हुये है। डॉग स्क्वायड का सहारा लेकर यात्रियों के सामनों की चेकिंग करने के साथ पार्किंग स्थल, खाने-पीने का स्टॉल व अन्य जगहों पर हर थोड़ी-थोड़ी देर में चेकिंग कराई जा रही है। आरपीएफ सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने बताया कि प्रयागराज जंक्शन परिसर में किसी भी रेलयात्री पर शक होने पर उस रेलयात्री की चेकिंग की जा रही है। बीच-बीच में तकनीकी उपकरण दो पहिया इलेक्ट्रिक स्कूटर (सेगवे) की सहायता से प्लेटफार्म में गश्त कर निगरानी की जा रही है। मास्क लगाने के लिए भी रोका-टोका जा रहा है।
रेलयात्रियों को लावारिस व संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर तत्काल उन्हें अथवा आरपीएफ व जीआरपी पुलिस को सूचित करने हेतु जानकारी दी जा रही है। प्राइवेट ड्रेस में भी हर जगह टीम लगी है। बुद्धपाल सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रयागराज जंक्शन