मार्कशीट में नहीं दर्ज होगा सेकेंड एग्जाम
- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में प्रमोट हुए स्टूडेंट्स का सेकेंड एग्जाम का जारी हुआ शेड्यूल
- दो अगस्त से शुरू होगी प्रमोट हुए स्टूडेंट्स के अंक सुधार की परीक्षा स्क्रूटनिंग एग्जाम prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी व उसके संघटक डिग्री कालेजों में प्रमोट हुए स्टूडेंट्स के स्क्रूटनिंग परीक्षाओं का शेड्यूल सोमवार को जारी कर दिया गया। ग्रेजुएशन थर्ड इयर के प्रमोट हुए स्टूडेंट्स का अंक सुधार के लिए स्क्रूटनिंग एग्जाम 2 अगस्त से शुरू होगा। हालांकि स्टूडेंट्स के मार्कशीट में सेकेंड एग्जाम का जिक्र नहीं होगा। सेकेंड एग्जाम के बाद मिली मार्कशीट में मेन एग्जाम के मार्कशीट के जैसी ही होगी। इसके साथ ही एलएलबी के 6वें सेमेस्टर व बीएएलएलबी के 10वें सेमेस्टर के एग्जाम को शेड्यूल भी यूनिवर्सिटी की ओर से सोमवार को जारी कर दिया गया है। अंक सुधार परीक्षा की मांग कर रहे थे स्टूडेंट्स2 अगस्त से शुरू हो रहे सेकेंड एग्जाम को लेकर एग्जाम कंट्रोलर प्रो। रमेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि ग्रेजुएशन में फस्ट इयर, सेकेंड व थर्ड इयर के स्टूडेंट्स को परीक्षा के बगैर ही प्रमोट कर दिया गया था। ऐसे में अंक से असंतुष्ट स्टूडेंट्स स्क्रूटनिंग एग्जाम की मांग कर रहे थे। जिससे वह परीक्षा में शामिल हो सके और अपने अंकों में सुधार करा सके। ऐसे में परीक्षा समिति की मीटिंग में निर्णय लिया गया कि स्टूडेंट्स को स्क्रूटनिंग के लिए सेकेंड एग्जाम का आप्शन दिया जाए। इस एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। परीक्षाएं ऑन लाइन मोड में आयोजित होगी। ऐसे स्टूडेंट्स को अपने पुराने रोल नंबर से परीक्षा देनी होगी। साथ ही एलएलबी की सेकेंड परीक्षा में भी शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को पुराने रोला नम्बर का ही प्रयोग करना होगा। वहीं एलएलबी 6वें व बीएएलएलबी के 10वें सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड यूनिवर्सिटी की आफिसियल पोर्टल से डाउन लोड कर सकते है।
दो घंटे की होगी परीक्षा परीक्षा नियंत्रक की तरफ से जारी निर्देश के अनुसार सभी परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में 2 घंटे की आयोजित होगी। एग्जाम सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी। इसके बाद स्टूडेंट्स कापियों का पीडीएफ बनाकर उसे अपलोड करेंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को 2 घंटे का अतिरिक्त समय दिया गया है। कापियों को ऑफ लाइन मोड में स्वीकार नहीं किया जाएगा। स्टूडेंट्स को एग्जाम ए-4 साइज के पेपर में कुल 12 पेज में अपने आंसर लिखने होंगे।