- खूबसूरत पुष्पों को देखने के लिए उमड़ी भीड़


प्रयागराज ब्यूरो । राजकीय उद्यान चंद्रशेखर आजाद पार्क (कंपनी बाग) में चल रहे तीन दिवसीय मंडलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में शनिवार की शाम गजलों से गुलजार रही। इस दौरान गायक मनोज गुप्ता एवं साथी कलाकारों ने अपने गीतों एवं गजलों से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अधीक्षक राजकीय उद्यान उमेश चंद्र उत्तम ने पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर कलाकारों को सम्मानित किया। तत्पश्चात मनोज गुप्ता ने अपने कार्यक्रम का प्रारंभ गणेश वंदना गाइए गणपति जगवंदन से किया। उसके बाद उन्होंने इस तरह मोहब्बत की शुरुआत कीजिए, ना जी भर के देखा न कुछ बात की, जिंदा रहने के लिए तेरी कसम एक मुलाकात जरूरी है सनम, फिर छिड़ी रात बात फूलों की सहित अनेक दिलकश गीत सुनाए। जिनको सुनाकर श्रोताओं की वाहवाही लूटी तथा उनकी मांग पर भी उनके पसंदीदा गीतों और गजलों की प्रस्तुति से भरपूर आनंद प्रदान किया। उनके साथ रेनूराज सिंह ने भी अपने एकल गीतों एवं युगल प्रस्तुति से कार्यक्रम में रोचकता प्रदान की। ऑक्टोपैड पर प्रशांत भट्ट, तबले पर सूर्या भट्ट एवं सिंथेसाइजर पर रजत कुमार ने बेहतरीन संगत करके कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। कार्यक्रम संचालन विजय किशोर सिंह ने किया।

Posted By: Inextlive