दिनभर में सेकंड डोज लगवाने वालों की संख्या 11212 रही

दिनभर में सेकंड डोज लगवाने वालों की संख्या 11212 रही

त्योहार के मौके पर लोगों को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना होगा

प्रयागराज- वैसे तो रोजाना होने वाले वैक्सीनेशन में सेकंड डोज वलों की संख्या काफी कम होती थी लेकिन शनिवार को मौका मिलने पर भारी संख्या में यह लोग केंद्रों पर पहुंच गए। शासन से शनिवार का दिन सेकंड डोज वालों केलिए रिजर्व कर दिया है। ऐसे में दिनभर में सेकंड डोज लगवाने वालों की संख्या 11212 रही। केंद्र पहुंचने वालों का कहना था कि आम दिनों में फ‌र्स्ट डोज वालों की वजह से उनको दिक्कत महसूस होती थी और भीड़ अधिक होती थी। लेकिन दिन रिजर्व होने से हमें आसानी से वैक्सीन लग गई है।

एक दिन में मिले चार पाजिटिव

इस बीच शनिवार को चार नए पाजिटिव सामने आए हैं। वहीं चौबीस घंटे में एक भी कोरोना मरीज डिस्चार्ज नही किया गया है। कुल 7082 लोगों का सैंपल लेकर जांच की गई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ। एके तिवारी ने बताया कि त्योहार के मौके पर लोगों को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना होगा। मास्क और उचित दूरी के नियमों का पालन जरूरी है। लापरवाही भारी पड़ सकती है।

Posted By: Inextlive