सेकंड डोज वालों ने बढ़ा दी भीड़
मई के बाद पहली डोज लगवाने वालों को सेकंड डोज लगाने का आया समय
रोजाना बढ़ रहा है वैक्सीनेशन का आंकड़ा, शनिवार को केवल लगेगी सेकंड डोज कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर्स पर अचानक लाभार्थियों की भीड़ बढ़ने लगी है। इसकी वजह से पिछले कुछ दिनों से वैकसीनेशन का आंकड़ा भी भागने लगा है। लेकिन इसके पीछे सेकंड डोज लगवाने लाभार्थी हैं। एक मई के बाद पहली डोज लगवाने वालों की 84 दिन बाद दूसरी डोज लगवाने का समय आ गया है। ऐसे में बड़ी संख्या में यह लोग सेंटर्स पर दस्तक दे रहे हैं। बढ़ा दी गई थी मियादएक मई के बाद से पहली और दूसरी डोज के बीच का अंतर एक माह से बढ़ाकर 84 दिन कर दिया गया था। अब यह मियाद तेजी से पूरी हो रही है। यही कारण है कि सेंटर्स पर अधिक भीड़ हो रही है। बता दें कि गुरुवार को सर्वाधिक एक दिन में 18488 लोगों ने वैकसीन लगवाई थी। अधिकारियों का कहना है कि संख्या में तेजी से बढ़ोतरी जारी रहेगी।
अभी भी सुस्त हैं महिलाएंएक ओर वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़ रहा है तो दूसरी ओर महिला और पुरुष लाभाथियों के बीच अंतर भी बढ़ता जा रहा है। वैक्सीनेशन को लेकर महिलाओं की सुस्ती स्वास्थ्य विभाग को समझ नही आ रही है। वर्तमान में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार महिलाएं अभी भी पुरुषों से 20 फीसदी कम हैं।
पहली डोज वाले न जाएं सेंटर शनिवार को वैक्सीनेशन सेंटर्स पर पहली डोज वालों का टीकाकरण नही किया जाएगा। यह दिन केवल सेकंड डोज वालों के लिए रिजर्व किया गया है। इस दौरान टोटल 44 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन होना है। जिन सेकंड डोज वालों का शिड्यूल तय हो चुका है वह अपना टीका लगवा सकते हैं। 16 जनवरी से चल रहा टीकाकरण जिले में कोरोना वैक्सीनेशन 16 जनवरी से चालू है। तब से अब तक टोटल लक्ष्य का 36 फीसदी कवरेज हुआ है। इस दौरान 60 से ऊपर के लोगों, हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। वर्तमान में 18 से 44 साल और 45 साल से अधिक वालों का टीकाकरण किया जा रहा है। कुल टीकाकरण लक्ष्य- 4239934 फर्स्ट डोज- 1246969 सेकंड डोज- 301672 पुरुषों की संख्या- 914983 महिलाओं की संख्या- 633124 अदर्स की संख्या- 534 अब तक कुल टीकाकारण- 1548641सेकंड डोज वालों की संख्या में बढ़ोतरी चल रही है। हालांकि उनके लिए शनिवार का दिन रखा गया है। एक मई के बाद से 84 दिन की मियाद कर दी गई थी। जो अब पूरी हो गई और लोग सेकंड डोज लगवाने आ रहे हैं।
तीरथ लाल वैक्सीनेशन प्रभारी स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज