रातभर तलाशते रहे, सुबह पीएम हाउस में मिली बॉडी
जार्जटाउन के फतेहपुर बिछुआ में सोमवार रात मिली बॉडी की हुई शिनाख्त
PRAYAGRAJ: जार्जटाउन के फतेहपुर बिछुआ में मिली अज्ञात बॉडी जमुना प्रसाद यादव (52) की थी। मंगलवार को परिजन गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे तो उन्हें पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। पोस्टमार्टम हाउस में परिजनों द्वारा बॉडी की पहचान की गई। इसके बाद पोस्टमार्टम हुआ। वह फर्नीचर का कारीगर था। मौत की खबर घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। पूरे परिवार में छा गया मातमफर्नीचर कारीगर जमुना प्रसाद के पिता शारदा प्रसाद की मौत हो गई है। पिता की मौत के बाद जमुना सहित सभी छह भाई दो अलग-अलग मकानों में रहने लगे। एक मकान अल्लापुर तो दूसरा धूमनगंज के शिवपुर हौली पर है। जमुना भी शिवपुर हौली वाले मकान में ही रहता था। करीब दस पंद्रह दिन से वह अल्लापुर वाले मकान पर आया था। सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे वे घर से काम पर निकला था। इसके बाद देर शाम तक घर नहीं लौटा। रात में पुलिस को खबर मिली कि फतेहपुर बिछुआ के पास एक बॉडी पड़ी है। जार्जटाउन पुलिस पहुंची और बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया, उधर उसकी तलाश में थक चुके परिजन मंगलवार को तहरीर देने जार्जटाउन थाने पहुंचे। वहां से पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया तो परिवार के लोगों ने बॉडी की पहचान जमुना प्रसाद यादव के के रूप में की। उसकी मौत की खबर घर पहुंची तो परिवार में मातम छा गया। उसके दो बेटे व एक बेटी है। तीनों अविवाहित है।
बॉडी की पहचान हो चुकी गई है। पोस्टमार्टम बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। बॉडी फतेहपुर बिछुआ में मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। शिशुपाल शर्मा, इंस्पेक्टर जार्जटाउन