अब तक की पूछताछ में आरोपित ने वारदात को अंजाम देने से किया इंकारकहा जब फंसा था उसके द्वारा दिया गया पैसा तो वह क्यों करेगा आशीष की हत्याकरछना में आशीष दीक्षित मर्डर केस की तफ्तीश में जुटी पुलिस कई बिन्दुओं पर काम कर रही है. हिरासत में लिए गए आरोपित मुकेश पाल से सख्ती के साथ पूछताछ की गई. हालांकि वह देर शाम तक घटना को अंजाम देने से इंकार करता रहा. उसके द्वारा पुलिस को जो बातें बताई गई हैं उससे कत्ल की सुई आरोपित से भटक रही है. आरोपित ने पुलिस से कहा कि आशीष को वह कर्ज दे रखा था. उस पर उसका लाखों रुपया बकाया था. फिर वह उसकी हत्या क्यों करेगा? आशीष की हत्या से उसके रुपये भी डूब गए हैं. पूछताछ में आरोपित द्वारा कही गई इन बातों को लेकर पुलिस खुद कंफ्यूज्ड हो गई है. यही वजह है कि तफ्तीश में लगाई गई टीमें दूसरे एंगल पर भी छानबीन कर रही हैं. पुलिस का मानना है कि आशीष की हत्या में उसके किसी करीबी का हाथ हो सकता है. इसलिए पुलिस उसके बेहद करीब रहने वालों को भी सर्च करने में जुट गई है. मौत के घाट उतारे गए आशीष के बैंक अकाउंट को भी पुलिस द्वारा खंगाला जाएगा. कातिल तक पहुंचने के उस हर रास्ते को पुलिस सर्च कर रही है जहां से थोड़ा भी क्लू मिलने की संभावना है.


प्रयागराज ब्यूरो । मीरजापुर हाई किनारे गधियांव मरदानपुर गांव के बसवार में आशीष दीक्षित की बॉडी मिली थी। धारदार हथियार से उसकी हत्या की गई थी। बॉडी मिलने के बाद करछना थाने की पुलिस एक्टिव हुई। परिवार के द्वारा औद्योगिक एरिया के मवइया गांव निवासी मुकेश पाल कत्ल का आरोप लगाया गया। क्योंकि आशीष मुकेश पाल से लाखों रुपये कर्ज ले रखा था। आरोपित मुकेश सहित कर्ज देने वाले अन्य लोग भी आशीष पर रुपये लौटाने का प्रेशर बना रहे थे। अफसरों ने की सख्ती से पूछताछ
परिवार द्वारा बताई गई इन बातों पर गौर करते हुए पुलिस ने आरोपित मुकेश को हिरासत में ले लिया। सूत्र बताते हैं कि हिरासत में लिए गए मुकेश से सख्सी के साथ अफसरों द्वारा पूछताछ की गई। मुकेश आशीष दीक्षित के कत्ल को अंजाम देने से इंकार करता रहा। पूछताछ में उसने पुलिस से कहा कि आशीष ने उससे कर्ज ले रखा था। कर्ज के रूप में दिए गए रुपए आशीष को ही लौटाने थे। फिर वह उसकी हत्या क्यों करेगा। आरोपित मुकेश ने कहा कि उसकी हत्या से खुद अपने पैसों को लेकर परेशान हैं। जब उसे मालूम है कि आशीष के नहीं होने पर उसके रुपये फंस जाएंगे, फिर वह उसकी हत्या क्यों कराएगा। रुपयों को लेकर उसका कोई विवाद भी नहीं था। ऐसे में इस कत्ल की जांच में जुटी पुलिस की नजर आशीष के बेहद करीबी रहे लोगों की तरफ भी घूम रही है। पुलिस का मानना है कि आशीष के गायब होने की गुमसुदगी दर्ज है। लोगों को मालूम था कि वह गायब हो चुका है। ऐसे में बात क्लियर है कि वह किसी बाहरी व्यक्ति के संपर्क में भी नहीं रहा होगा। इस स्थिति में कातिल वही हो सकता है जिसके उसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी रही होगी। अब वह कौन है? इस सवाल का जवाब सर्च करने में टीमें जुट गई हैं।

आशीष दीक्षित मर्डर केस में हर एंगल पर जांच की जा रही है। हिरासत में लिए गए आरोपित से अब तक कोई क्लू नहीं मिले हैं। फिर भी उससे पूछताछ के साथ दूसरे बिन्दुओं पर भी काम किए जा रहे हैं। कुछ उसके बेहद करीबी रहे लोगों को भी सर्च किया जा रहा है।सौरभ दीक्षित, पुलिस उपायुक्त यमुनानगर

Posted By: Inextlive