जावेद पंप गिरोह की संपत्तियों की तलाश शुरू
प्रयागराज ब्यूरो ।करेली पुलिस जावेद पंप गिरोह की संपत्तियों की तलाश में लग गई है। गैंग के सदस्यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए उनकी सपंत्तियों के जब्तीकरण की कार्रवाई की जानी है। इसके लिए पुलिस गिरोह के सदस्य के परिचितों से पूछताछ में लगी है। जल्द ही संपत्तियों को चिंहित कर लिए जाने की उम्मीद है। वहीं फरार सदस्यों की भी सुरागरशी की जा रही है। पता चला है कि सभी सदस्य अंडरग्राउंड हो गए हैं। या फिर जनपद छोड़कर भागे हुए हैं।अटाला बवाल में चर्चा में आया जावेद
करेली निवासी जावेद पंप अटाला में बवाल को लेकर चर्चा में आया। जावेद अभी जेल में है। जावेद और उसके गैंग पर धार्मिक टिप्पड़ी करके साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने का आरोप है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जावेद पंप गिरोह का गैंग चार्ट तैयार किया है। जिसके तहत गुलाबबाड़ी अटाला के फैसल रजा, गौसनगर के आतिफ अहमद, अटाला के आरिफ अली, अहमद अली, आसिफ, रसूलपुर के इलियास, अतरसुइया के अब्दुल रहमान, अकबरपुर के हमजा अंसारी व आमिर खान की तलाश पुलिस को है। ये सभी गैंगेस्टर एक्ट केस में वांछित हैं। पुलिस कई महीने से इन सभी की तलाश में है। पुलिस अटाला, गौसपुर, करेली, रसूलपुर समेत अन्य स्थानों पर वांछित सदस्यों की संपत्तियों को चिंहित करने में लगी है।
कोटअटाला कांड के आरोपित जावेद पंप का गिरोह चार्ट तैयार कर लिया गया है। गिरोह के कई सदस्य वांछित हैं। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। गैंग के सदस्यों की सपंत्तियों को चिंहित भी कराने का काम किया जा रहा है। गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के साथ ही उनकी संपत्तियों को जब्त किया जाएगा।एएन राय, प्रभारी निरीक्षक करेली थाना