कैमरों के फुटेज में कातिल की तलाश
प्रयागराज ब्यूरो । चूंकि जाहिद उर्फ सोनू गांजा पीने का लती था। इसलिए पुलिस द्वारा इलाके में गांजा बेचने वालों को भी सर्च किया जा रहा है। इतना ही नहीं आसपास गांजा पीने वाले भी करेली पुलिस के रडार पर हैं। पुलिस का मानना है कि गांजा बेचने वाले या पीने वाले लोग इस घटना के बारे में हो सकता है कि कुछ बता सकें। उनसे यह मालूम चल सकता है कि सोनू के साथ ज्यादातर कौन रहा करता था। उनके बारे में मालूम चलने के बाद पुलिस उन सभी से पूछताछ करेगी। सोनू के कत्ल की खबर सुनने के बाद रविवार को उसका परिवार रायबरेली से करेली उसके आवास पहुंचा। यहां पहुंचे परिजनों में उसकी मौत पर कोहराम मच गया। कत्ल की वजह और कातिल को लेकर उसके बच्चे व पत्नी भी पुलिस और परिवार को कुछ नहीं बता पा रहा। मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज कैंपस में उसकी बॉडी मिली थी। इसलिए कॉलेज के आसपास दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी पुलिस सर्च करने में जुटी है। पुलिस का मानना है कि शुक्रवार शाम से देर रात तक जो भी कॉलेज कैंपस में गया होगा इन कैमरों में उसकी तस्वीरें कैद होंगी। इससे कातिलों तक पहुंचने में पुलिस को मदद मिल सकती है।
कातिलों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं। आसपास लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है। उसके कुछ दोस्तों से भी पूछताछ की गई है। मगर वह कत्ल से जुड़ा कोई भी रहस्य बता पाने में असमर्थ हैं।रामश्राय यादव, थाना प्रभारी करेली