इरम के कातिल की तलाश में दबिश
प्रयागराज ब्यूरो । इरम हामिद सिद्दीकी की हत्या करने वाले कौन हैं? घटना के बाद से यह सवाल हर किसी को परेशान कर रहा है। जवाब की तलाश में जुटी पुलिस के हाथ फिलहाल खाली ही है। मंगलवार को पुलिस के द्वारा शहर के कई इलाकों में दबिश दी गई। इस दबिश में लगभग आधा दर्जन प्राइम सस्पेक्ट लोग हिरासत में लिए गए। थाने लाकर उन सभी पूछताछ की गई। कातिलों तक पहुंचने यह भी शाम तक नाकाम ही रही। उठाए गए युवकों का कनेक्शन कत्ल से जुड़ा हुआ नहीं मिल रहा। ठीक गेट नंबर के सामने लगे आई ट्रिपल सी के कैमरे से भी फुटेज की चेकिंग की गई। संदिग्ध दिखाई देने वाले कुछ लोगों की तलाश अभी शेष है।
शनिवार को कंपनी बाद में हुई थी हत्या
शहर के अतरसुइया मालवीय नगर की इरम सिद्दीकी शनिवार को बेटे को स्कूल छोडऩे आई थी। स्कूल में उसे पता चला कि छुट्टी जल्दी हो जाएगी। ऐसे में व स्कूल से बेटे के छूटने का इंतजार करने का प्लान बनाई। इसी प्लान के तहत वह गेट नंबर से टिकट लेकर कंपनी बाग के अंदर प्रवेश की। ओपन एरिया में नहीं बैठकर वह सीधे चंद कदम दूर स्थित मजार के अंदर जा पहुंची। इसी मजार के अंदर किसी ने उसकी हत्या कर दी। ईंट पत्थर से कत्ल के बाद कातिल आराम से भाग निकला। उसके जेठ सारिक की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज है। पुलिस कातिल की तलाश में तीन दिन से भटक रही है। मंगलवार को कर्नलगंज पुलिस की टीम करेली और खुल्दाबाद व झूंसी इलाके में दबिश दी। इन स्थानों से करीब आधा दर्जन संदिग्धों को उठाकर पूछताछ की गई। हालांकि इन युवकों से भी पुलिस को कत्ल के केस में कुछ खास क्लू नहीं मिला है। इनके पहले उठाए गए संदिग्धों को पुलिस पूछताछ के बाद छोड़ दी है। ब्लाइंड मर्डर के कातिल की तलाश में नाकाम पुलिस हर एंगल से जांच करने में जुटी है। अब तक की जांच में खाली हाथ पुलिस के दावे हैं कि वह जल्द ही इस घटना का खुलासा करेगी।
घर के अंदर कत्ल करने वाले कौन?
पूरामुफ्ती के मरदानपुर में घर के अंदर कलावती की हत्या करने वाले भी अब तक पकड़े नहीं जा सके हैं। यह घटना में भी शनिवार की रात ही हुई थी। घटना के वक्त घर में वह अकेली थी। बाइक सवार आए और उसकी हत्या करके इत्मिान से भाग निकले। आज तक पुलिस कातिल तो दूर कत्ल के कारण तक को नहीं खोज सकी। गिरफ्तारी के लिए बिछाए गई गई पुलिसिया जाल को हत्यारे मात दे चुके हैं। अब पुलिस खुद कंफ्यूज हो गई है कि आखिर उसकी हत्या कौन और क्यों किया? इतना ही नहीं अज्ञात उन कातिलों को किस एंगल तक खोजा जाय यह बात भी पुलिस की समझ में नहीं आ रही है। पूरामुफ्ती इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह कहते हैं कि तलाश जारी है। हालांकि यह जवाब वह घटना वाले दिन से ही दे रहे हैं।