हत्या के चार आरोपितों की तलाश अधूरी
पीट-पीटकर सोमवार रात थरवई के धरमपुर में भूसा व्यापारी की किए थे हत्या
बेटे की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर सोमवार से हिरासत में है मुख्य आरोपित PRAYAGRAJ: भूसा व्यापारी रामअचल हत्याकांड के मुख्य आरोपित को थरवई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपित के चार बेटों की तलाश मंगलवार को भी जारी है। हत्या की यह वारदात सोमवार को थरवई के धरमपुर गांव में अंजाम दी गई थी। पुलिस की मौजूदगी में उसकी बॉडी का परिवार वाले अंतिम संस्कार किए। रिश्तेदारों के यहां दी जा रही दबिशझूंसी के शेरडीह गांव निवासी प्रापर्टी डीलर रामअचल यादव (50) अपने पुत्र सुंदरम यादव व रिश्तेदार धर्मराज यादव के साथ सोमवार को दिन में धरमपुर धुरवा भूसा लेने के सिलसिले में गए थे। उसी दौरान यहां के रहने वाले राज बहादुर यादव ने अपने पुत्र दिलीप, कमलेश, दिनेश व शिव बहादुर के साथ सभी पर हमला बोल दिया था। सुंदरम और धर्मराज तो जान बचाकर निकल गए थे, लेकिन रामअचल को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया था। जांच पड़ताल में पता चला कि भूमि विवाद को लेकर घटना हुई है। रामअचल सोनौटी में राज बहादुर के ससुर सरजू प्रसाद की दो बीघा जमीन लेना चाहते थे। इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच दो बार पंचायत भी हो चुकी थी। सुंदरम की तहरीर पर पुलिस ने राज बहादुर, दिलीप, कमलेश, दिनेश व शिव बहादुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। मुख्य आरोपित राज बहादुर को पुलिस ने पकड़ लिया था। भागे हुए उसके चार आरोपित बेटों की तलाश में पुलिस रात भर नवाबगंज, सोरांव व थरवई निवासी रिश्तेदारों के यहां दबिश देने में जुटी रही। मगर, चारों यहां भी पुलिस के हाथ नहीं लग सके।
मुख्य आरोपित पुलिस की हिरासत में है। उसके चारों आरोपित बेटों की तलाश में दबिश जारी है। पोस्टमार्टम बाद मृतक की बॉडी का अंत्येष्टि करवा दिया गया है। कुशलपाल सिंह, थाना प्रभारी थरवई