बिहार में दुर्दांत डकैतों की तलाश शुरू
प्रयागराज (ब्यूरो)। थरवई इलाके में करीब पांच दिन पूर्व पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी। पुलिस की गोली से तीन बदमाश घायल होने के बाद गिरफ्त में आए थे। इलाज बाद उनके द्वारा बताए गए चार और गुर्गे गिरफ्तार किए गए थे। इन सातों ने गैंग के तीन दर्जन से अधिक गुर्गों के नाम कबूले गए थे। जेल भेजे गए अभियुक्तों ने फाफामऊ के गोहरी व थरवई के खेवराजपुर की सामूहिक हत्या को अंजाम देने की बात कबूल की थी। खुलासा करते हुए एडीजी ने बताया था कि गुर्डों में मौत के घाट उतारी गई महिलाओं व युवती से गैंग रेप की बात भी कबूल की है। इन सभी को जेल भेजने के बाद पुलिस प्रकाश में वांछित अभियुक्तों की तलाश तेज कर दी। अफसरों द्वारा वांछित डकैतों की गिरफ्तारी टीम बिहार भेजी गई है। बिहार पुलिस के साथ पुलिस वांछित अभियुक्तों के संभावित ठिकानों पर वहां दबिश देने में जुटी है। गिरफ्तार बदमाशों में नवल कुमार खरवार उर्फ नवला निवासी बारून थाना बारून, औरंगाबाद बिहार, रोहित खरवार, उसके भाई पीपी कुमार खरवार, आकाश खरवार निवासी चिलबिली, थाना कुदरा, जनपद कैमूर, बिहार, भीम कुमार गौतम, उसकी पत्नी संगीता, पुत्र मोनू निवासी पुराना फाफामऊ शामिल थे। जबकि मुर्गी पांख निवासी बारून, थाना बारून जनपद औरंगाबाद, बिहार, डेभी खरवार निवासी नई बस्ती फुलवरिया, कोतवाली चुनार, मीरजापुर, बुंदेला उर्फ सारंगी निवासी चौर अस्था, बिहियां, थाना धरहरा, भोजपुर, बिहार, डेढग़ांव उर्फ बभना निवासी चिलबिला थाना कुदरा जनपद कैमूर, बिहार, ङ्क्षचटू खरवार, नेहा खरवार उर्फ महिमा पत्नी रोहित खरवार निवासिनी चिलबिला, थाना कुदरा, जनपद कैमूर, बिहार हाथ नहीं लगे थे। इन्हीं की तलाश में बिहार पहुंची पुलिस टीम कैमूर, औरंगाबाद, भोजपुर जनपद में दबिश दे रही है। प्राप्त मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगा दिया गया है।
सभी वांछित अभियुक्तों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं। बिहार भेजी गई टीम वहां संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। जिन ठिकानों का पता चला है कि शातिर वहां से भी भाग चुके हैं। लोकेशन सर्च की जा रही है।प्रेम प्रकाश, एडीजी