मतगणना में भाजपा प्रत्याशी से हुई हाथापाई
प्रयागराज ब्यूरो । फूलपुर उपचुनाव की मतगणना मुंडेरा मण्डी में शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से चल रही थी। अचानक मतगणना स्थल पर ही कुछ लोग हूटिंग करते हुए भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल से हाथापाई शुरू कर दिए। विरोध व बचाव में उतरे उनके समर्थकों से हमलावर मारपीट करने लगे। इससे वहां अफरातफरी मच गई। शांति व सुरक्षा के मद्देनजर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने लाठी भांजकर स्थिति को कंट्रोल किया। मारपीट और बखेड़ा करने के आरोप में बसपा उम्मीदवार जितेंद्र कुमार ङ्क्षसह के छोटे भाई दीपक कुमार सिंह को पुलिस ने पकड़ लिया। इसके बाद शांतिभंग में चालान करते हुए उसे जेल भेज दिया। हंगामे की वजह से काफी देर तक मतगणना प्रभावित रही।
काफी देर तक रुकी रही मतगणना
शनिवार दोपहर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना चल रही थी। बताते हैं कि 20 राउंड की गिनती हो चुकी थी। भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल अपने एजेंटों के साथ भीतर मौजूद थे। इसी दौरान कुछ उत्साही भाजपा कार्यकर्ता हूङ्क्षटग करने लगे, जिस पर बसपा प्रत्याशी के एजेंट ने आपत्ति जताई।
आरोप है कि इसी बीच बसपा एजेंट और उम्मीदवार जितेंद्र ङ्क्षसह के भाई दीपक उर्फ अनूप ने भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल से हाथापाई शुरू कर दी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो उनके बीच मारपीट शुरू हो गई। इससे अफरातफरी मच गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने लाठियां भांजना शुरू कर दिया, जिस पर बसपा, भाजपा और सपा के एजेंट इधर-उधर भागने लगे। दीपक पटेल के भाई की अंगुली में भी चोट लग गई। ऐसे हालात में मतगणना भी रुक गई। घटना के विरोध में भाजपाइयों ने नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया, जिन्हें पुलिस अधिकारियों ने समझाकर शांत कराया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने भी सख्त लहजे में उपद्रव करने वालों को कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। एडिशनल सीपी एन कोलांची ने डीसीपी के साथ मिलकर शांति-व्यवस्था बहाल कराई, जिसके बाद दोबारा मतगणना शुरू हुई। इस घटना के बाद बसपा प्रत्याशी ने प्रशासन पर पार्टी के एजेंटों को बाहर भगाने का आरोप लगाया। मतगणना स्थल के भीतर मची अफरातफरी का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होता रहा। मामले में देर शाम तक किसी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई, जिस पर पकड़े गए राकेश का शांतिभंग में चालान किया गया।
हूङ्क्षटग को लेकर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के इलेक्शन एजेंट द्वारा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दीपक पटेल से बहस और हाथापाई की बात सामने आई है। इस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।रङ्क्षवद्र कुमार मांदड़, जिला निर्वाचन अधिकारी
मतगणना के दौरान शांति-व्यवस्था भंग करने के आरोप में दीपक कुमार सिंह का चालान किया गया है। पता चला है कि वह बसपा प्रत्याशी का भाई है। लिखित शिकायत मिलने पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
-अभिषेक भारती, डीसीपी सिटी नगर