प्रवेश के लिए लाइन में लगे छात्र उलझे

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के संघटक इलाहाबाद डिग्री कालेज (एडीसी) में दाखिले की लिए कतार में लगे छात्रों की प्राचार्य प्रोफेसर अतुल कुमार सिंह से तीखी झड़प के बाद हाथापाई हो गई। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने विश्वविद्यालय में हंगामा शुरू कर दिया।

छात्रा से हुई थी बहस

एडीसी में स्नातक द्वितीय और तृतीय वर्ष में प्रवेश को लेकर छात्रों की भारी भीड़ थी। वहां किसी बात को लेकर एक छात्र की कर्मचारियों से बहस होने लगी। सूचना पर प्राक्टर डाक्टर मार्तड सिंह पहुंचे तो छात्र उनसे ही भिड़ गए। सूचना पर प्राचार्य प्रोफेसर अतुल सिंह पहुंचे तो उनसे छात्रों की हाथापाई हो गई। छात्रों ने प्राचार्य पर अभद्रता, मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है। मंगलवार को एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर केपी सिंह, डीन कालेज एंड डेवलपमेंट प्रोफेसर पंकज कुमार तथा चीफ प्राक्टर प्रोफेसर हर्ष कुमार को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि एडीसी के प्राचार्य को तत्काल प्रभाव से पद मुक्त करते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। इस दौरान नीरज प्रताप सिंह, आलोक त्रिपाठी, वीरेंद्र सिंह चौहान, आजाद मिश्र, सागर जायसवाल, रौनक, सचेंद्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे। वहीं इस संदर्भ में प्राचार्य का कहना है कि बाहरी छात्र कैंपस में अराजकता कर रहे थे। रोकने पर वह हंगामा करने लगे।

Posted By: Inextlive