केंद्रीय विद्यालय में स्काउट गाइड कैंप का समापन
प्रयागराज ब्यूरो ।केंद्रीय विद्यालय में स्काउट गाड्स को मर्यादा का पालन करने की सीख दी गई। पांच दिवसीय कैंप के दौरान स्काउट्स को तमाम जानकारियां दी गईं। समापन अवसर पर स्काउट्स गाइड्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और पिरामिड निर्माण की प्रस्तुति दी। जिसे सभी के द्वारा सराहा गया।
पांच दिवसीय शिविर के समापन अवसर पर कैंप फायर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रचार्य राजीव तिवारी का एलओसी ओपी साहू ने स्वागत किया। प्राचार्य ने स्काउट्स के गैजेट का निरीक्षण किया। प्राचार्य ने शिविर के दौरान उत्साह से हिस्सा लेने के लिए स्काउट्स की सराहना की। कहा कि एक स्काउट अपने आसपास का माहौल बदल सकता है। वह चाहे तो अपने साथियों के अंदर एक अच्छे व्यक्तित्व को जगा सकता है। स्काउट्स को मानसिक, सामाजिक और नैतिक रूप से सबल होने के लिए प्रेरित किया। शिविर समन्वयक अजय नारायण तिवारी ने वरिष्ठ स्कॉउटर आलोक संघ मित्र के साथ सभी स्काउट्स को स्कार्फ और वोगल प्रदान किया। उप प्राचार्य अंशुल प्रसाद ने प्रत्येक स्काउट्स को प्रतिज्ञा और नियमों का पालन करने की सीख दी। ताकि लोग स्काउट्स पर भरोसा कर सकें। जबलपुर संभाग से आए परीक्षण दल ने शिविर की व्यवस्था को लेकर प्रशंसा की।