'स्कूल आपरेशन प्रोटोकॉल' के साथ खुलेंगे स्कूल
- बीएसए ने जारी किया एसओपी
- अधिक संख्या वाले स्कूलों में दो शिफ्ट में होगी पढ़ाई prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: कोरोना की सेकेंड वेव में मची तबाही और लॉकडाउन के बाद मंगलवार से 6वीं से 8वीं तक के स्कूल खुल रहे हैं। स्कूलों में कोविड प्रोटोकाल के कड़ाई से पालन कराने को लेकर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने सोमवार को एसओपी यानी स्कूल आपरेशन प्रोटोकाल जारी कर दिया। जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि स्कूल प्रोटोकाल का पालन करते हुए क्लासेस का संचालन करेंगे। जिन स्कूलों में स्टूडेंट्स की संख्या अधिक है। उन स्कूलों में दो शिफ्ट में क्लासेस का संचालन किया जाएगा। जिससे कोविड प्रोटोकाल के अन्तर्गत सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराया जा सके। साथ ही टीचर्स को भी विशेष रूप से सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए है। जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो सके। स्कूलों में चला सेनेटाइजेशनमंगलवार से जूनियर हाईस्कूल स्तर के स्कूलों के खुलने के निर्देश के बाद सिटी के स्कूलों में सोमवार को पूरे दिन सेनेटाइजेशन कराया गया। इस दौरान स्कूल मैनेजमेंट की ओर से पैरेंट्स से कंसर्न लेटर भी लिया जा रहा है। जिससे वह अपने बच्चों को स्कूल में आफ लाइन क्लासेस के लिए भेज सके। स्कूल प्रिंसिपल ने बताया कि आफ लाइन के साथ ही ऑन लाइन क्लासेस की सुविधा स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध रहेगी। जिससे किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो सके। स्टूडेंट्स की सुरक्षा को देखते हुए सभी जरूरी इंतजाम किए गए है।
6वीं से 8वीं तक के स्कूल मंगलवार से खुल रहे हैं। इसके लिए एसओपी जारी कर दिया गया है। प्रवीण कुमार तिवारी बीएसए